चप्पल/सैंडल ही पहन सकेंगे; बालों में लगाने वाले क्लेचर पर भी रहेगी पाबंदी; पेपर कल | Will be able to wear only slippers/sandals; There will also be a ban on hair clippers; paper tomorrow

- Hindi News
- Local
- Mp
- Guna
- Will Be Able To Wear Only Slippers Sandals; There Will Also Be A Ban On Hair Clippers; Paper Tomorrow
गुना34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
तैयारियों के संबंध में बैठक करते पर्यवेक्षक।
मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा रविवार को आयोजित होगी। शहर में आठ परीक्षा केन्द्रों पर एग्जाम होगा। पेपर के लिए के 3,788 परीक्षार्थी ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए पंजीयन कराया था। राज्य सेवा एवं वन सेवा सुबह 10 बजे से एवं दोपहर 2.15 से शाम 4.15 बजे तक दो सत्रों मे आयोजित की गई है।
कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए ने बताया कि मप्र लोक सेवा आयोग इंदौर के माध्यम से संचालित राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित 8 परीक्षा केन्द्रों में होगा। जिसमें 3,788 परीक्षार्थी शामिल हो सकेंगे तथा जिले में बनाए गए परीक्षा केन्द्रो में भाग लेंगे। इनमे शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल, सदर बाजार गुना में 300 उम्मीदवार, शासकीय मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल, पत्रकार कॉलोनी गुना में 320, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल क्र. 02, जय स्तंभ चौराहा गुना में 360, केन्द्रीय विद्यालय नानाखेड़ी गुना में 400, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जय स्तंभ चौराहा गुना में 450, क्राईस्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल चौधरन कॉलोनी गुना में 500, गांधी वोकेशनल कॉलेज कुशमौदा गुना में 600 तथा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुना में 858 उम्मीदवार शामिल होंगे। आयोग द्वारा पर्यवेक्षण के लिए रिटायर्ड IAS राजकुमार पाठक को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
जानिए, क्या नहीं ले जा सकेंगे एग्जाम हॉल मेंपरीक्षा केन्दों पर परीक्षा की समस्त प्रारंभिक तैयारिया पूर्ण कर ली गई है। सामान्यतः परीक्षाओं में ऐसा पाया गया है कि परीक्षार्थी अपने कपड़ों, कफलक, धूप का चश्मा, जूते-मोजे, हाथ के बैंड/ हाथ में बंधे बंधन इत्यादि में नाना प्रकार के इलेक्ट्रानिक डिवाइस का प्रयोग करते हैं। परीक्षा में किसी इलेक्ट्रानिक डिवाइस के उपयोग को रोकने के लिए परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पल व सेण्डल पहनकर आ सकते हैं। चेहरे को ढंक कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षा में पेंसिल, रबर (इरेजर) व व्हाईटनर एवं एसेसरीज जैसे- बालों को बांधने का क्लेचर/ बकल, घडी़, हाथ में पहने जाने वाले मैटेलिक/ चमड़े के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स/वॉलेट, टोपी वर्जित है। परीक्षार्थियों को मोबाइल, केल्कुलेटर इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पठन सामग्री एवं वर्जित वस्तुएं लेकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। ऐसे सभी परीक्षार्थियों को जिनके पास संबंधित परीक्षा केन्द्र के लिए आयोग द्वारा जारी प्रवेश पत्र हैं व आयोग द्वारा निर्धारित किए गए फोटो परिचय पत्रों में से कोई एक मूल फोटो परिचय पत्र उपलब्ध हो, उन्हें प्रवेश दिया जाएगा।
Source link