Pre monsoon rain in Guna | गुना में हुई प्री मॉनसून बारिश: आधे घंटे तक जमकर बरसे बादल; नपा ने शुरू कराई नालों की सफाई – Guna News

गुना में गुरुवार से प्री मॉनसून एक्टिविटी शुरू हो गई। सुबह से बादल छाए हुए थे, जो शाम होते होते बरस गए। शाम 4:20 बजे से बारिश शुरू हुई, जो आधे घंटे से ज्यादा देर तक चलती रही। बारिश से मौसम सुहाना हो गया और वातावरण में ठंडक घुल गई।
.
बता दें कि प्रदेश में 18 जून तक मॉनसून आने की संभावना जताई गई है। गुना में पिछले तीन दिनों से आसमान में बादल छाए हुए थे। कुछ ही देर के लिए धूप निकल रही थी। सोमवार को अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री, मंगलवार को 39.7 डिग्री और बुधवार को 42.1 डिग्री दर्ज किया गया था। बादल छाए रहने से नागरिकों को उमस जरूर महसूस हो रही थी।
जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद गुना द्वारा शहर की विभिन्न जल संरचनाओं के साथ शहर के प्रमुख नाले नालियों की सफाई कराई जा रही है। इसके अंतर्गत आज आसमानी माता मंदिर के पास गुनिया नदी की सफाई कराई गई, जिसमें पुल – पुलियों के पास मुहानों के कचरे का निस्तारण कर पानी के वहाब का अवरोध हटाया गया तथा जल निकासी हेतु रास्ते बनाए गए। इसके अतिरिक्त हनुमान चौराहे से हाट रोड रपटे की ओर जाने वाले नालों की सफाई मजदूरों द्वारा कराई जा रही है तथा हनुमान चौराहा से ही नानाखेड़ी की ओर रोड किनारे बने बड़े नालों की सफाई भी मजदूरों द्वारा कराई जा रही है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी तेज सिंह यादव ने बताया कि वर्षा पूर्व शहर के सभी प्रमुख नालों की सफाई कराई जा रही है, जिससे वर्षा काल में पानी निकासी सुनिश्चित हो सके तथा बाढ जैसे हालात न बनें। उन्होंने नागरिकों से नाले नालियों में कचरा न डालने की अपील की है, साथ ही अनुरोध किया है कि विभिन्न वार्डों में तथा शहर के प्रमुख मार्ग पर चलने वाली कचरा गाड़ियों में ही कचरा डालें, जिससे नालों में जल का बहाव बाधित नहीं होगा, और जल सतत रूप से बहता रहेगा जिससे गंदगी की संभावना कम होगी।

Source link