स्पोर्ट्स/फिल्मी

IPL 2023 : जिम में पसीना बहाते नजर आए MI के खिलाड़ी, अर्जुन तेंदुलकर ने लड़ाया पंजा, देखें Video | arjun tendulkar arm wrestles in training ahead of crucial ipl clash

IPL: एमआई के ट्विटर अकाउंट से किए गए पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को अपनी ताकत आजमाते हुए देखा गया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल है।

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News
IPL 2023


IPL
2023:

आईपीएल
के
16वें
सीजन
में
मुंबई
इंडियंस
ने
खराब
शुरुआत
के
बाद
जबरदस्त
वापसी
की
है।
पांच
बार
की
चैंपियन
अब
रविवार
को
अपने
आखिरी
लीग
मैच
में
सनराइजर्स
हैदराबाद
के
खिलाफ
उतरेगी,
जहां
प्लेऑफ
में
अपनी
सीट
पक्की
करने
के
लिए
एमआई
किसी
भी
कीमत
पर
मुकाबला
जीतना
चाहेगी।


जीत
की
तैयारी
में
जुटे
एमआई
के
खिलाड़ी

इस
भिड़ंत
से
पहले
रोहित
शर्मा
की
अगुआई
वाली
टीम
जिम
में
पसीना
बहाती
नजर
आई,
लेकिन
इस
बीच
कुछ
ऐसा
नजारा
देखने
को
मिला
जिसने
सभी
का
ध्यान
अपनी
ओर
खींच
लिया।
वीडियो
में
अर्जुन
तेंदुलकर
को
नेहल
वढेरा
के
साथ
पंजा
लड़ाते
हुए
देखा
गया।


पंजा
लड़ाते
नजर
आए
अर्जुन
तेंदुलकर

दरअसल,
मुंबई
इंडियंस
के
ऑफिशियल
ट्वीटर
अकाउंट
से
एक
वीडियो
पोस्ट
की
गई
है,
जिसमें
भारत
के
दिग्गज
सचिन
तेंदुलकर
के
बेटे
और
एमआई
के
गेंदबाज
अर्जुन
तेंदुलकर
को
अपनी
ताकत
आजमाते
हुए
देखा
गया।
वह
टीम
के
जिम
सेशन
के
दौरान
पंजा
लड़ाते
नजर
आए।
अर्जुन
के
अलावा
सूर्यकुमार
यादव,
विष्णु
विनोद
भी
एसआरएच
(SRH)
के
खिलाफ
मैच
से
पहले
वजन
उठाते
हुए
देखे
गए।

लखनऊ
सुपर
जायंट्स
के
खिलाफ
मुंबई
इंडियंस
की
पिछली
भिड़ंत
में
अर्जुन
को
मौका
नहीं
मिला
था,
क्योंकि
उन्हें
कुत्ते
ने
काट
लिया
था।
यह
देखना
दिलचस्प
होगा
कि
अर्जुन
को
अब
एसआरएच
के
खिलाफ
मौका
मिलेगा
या
नहीं।


अर्जुन
तेंदुलकर
के
नाम
तीन
विकेट

उन्होंने
इस
सीजन
मुंबई
के
लिए
अब
तक
सिर्फ
4
मैचों
में
खेलने
का
मौका
मिला
है।
युवा
ऑलराउंडर
ने
30.66
की
औसत
और
9.35
की
इकॉनमी
रेट
से
कुल
3
विकेट
हासिल
किए
हैं।
अर्जुन
को
इस
सीजन
में
बल्लेबाजी
करने
के
अधिक
अवसर
नहीं
मिले,
उन्होंने
बल्ले
से
सिर्फ
13
रन
बनाए
हैं।

ये भी पढ़ें- IPL में आज सबसे ज्यादा रन कौन बनाएगा, KKR बनाम PBKS के मुकाबले में आतिशी बल्लेबाजी करेंगे ये खिलाड़ीये
भी
पढ़ें-
IPL
में
आज
सबसे
ज्यादा
रन
कौन
बनाएगा,
KKR
बनाम
PBKS
के
मुकाबले
में
आतिशी
बल्लेबाजी
करेंगे
ये
खिलाड़ी


अंकलातिका
में
छठे
स्थान
पर
है
एमआई

मुंबई
ने
इस
सीजन
अब
तक
13
मैच
खेले
हैं,
जहां
7
मैच
में
जीत
और
6
में
हार
का
सामना
करना
पड़ा
है।
रोहित
शर्मा
की
अगुवाई
वाली
टीम
अंकतालिका
में
14
अंक
के
साथ
छठे
स्थान
पर
है।

English summary

arjun tendulkar arm wrestles in training ahead of crucial ipl clash


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!