DC vs CSK: चेन्नई के सामने दिल्ली कैपिटल्स की टीम में बदलाव, जानें कैसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11 | IPL 2023 DC vs CSK Toss and Playing 11 Delhi Capitals vs Chennai Super Kings

DC vs CSK: दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन चेन्नई की टीम के लिए यह मुकाबला काफी अहम है।
Cricket
oi-Naveen Sharma

DC
vs
CSK
Toss
and
Playing
11:
दिल्ली
कैपिटल्स
के
खिलाफ
मुकाबले
में
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
कप्तान
महेंद्र
सिंह
धोनी
ने
टॉस
जीतकर
बल्लेबाजी
का
निर्णय
लिया।
धोनी
ने
कहा
कि
यह
एक
संतुलित
टीम
है
और
हमारी
प्लेइंग
इलेवन
में
कोई
बदलाव
नहीं
है।
दिन
का
गेम
होने
के
कारण
पिच
बाद
में
धीमा
हो
जाएगा।
डेविड
वॉर्नर
ने
कहा
कि
निश्चित
रूप
से
निरन्तरता
होनी
चाहिए।
यह
हमारे
घर
में
एक
और
मौका
मिला
है।
हमारा
घर
में
प्रदर्शन
उस
तरह
का
नहीं
रहा
है।
ललित
यादव
और
सकारिया
आये
हैं।
इशांत
शर्मा
टीम
में
नहीं
हैं।
धर्मशाला
में
शानदार
जीत
के
बाद
हमें
यहाँ
फ्रेश
स्टार्ट
करना
होगा।
दिल्ली
में
पिच
बैटिंग
के
लिए
मददगार
है
और
चेन्नई
ने
यही
सोचते
हुए
बैटिंग
का
निर्णय
लिया
है।
धोनी
की
सोच
यही
है
कि
एक
बड़ा
स्कोर
खड़ा
करते
हुए
दिल्ली
कैपिटल्स
के
ऊपर
दबाव
बनाया
जाए।
हालांकि
दिल्ली
की
टीम
एक
बेहतरीन
टीम
है।
KKR
vs
LSG:
आईपीएल
में
आज
सबसे
ज्यादा
विकेट
कौन
लेगा?
बल्लेबाजों
पर
कहर
बनकर
टूटेंगे
ये
गेंदबाज
दिल्ली
कैपिटल्स
ने
पिछले
मुकाबले
में
पंजाब
किंग्स
को
पराजित
किया
था।
इस
मैच
में
दिल्ली
के
हौसले
बुलंद
होंगे।
चेन्नई
सुपर
किंग्स
अंक
तालिका
में
15
अंकों
के
साथ
दूसरे
स्थान
पर
है।
चेन्नई
की
टीम
इस
मैच
को
जीतकर
प्लेऑफ़
में
जाना
चाहेगी।
दिल्ली
पहले
ही
बाहर
है।
दिल्ली
और
चेन्नई
दोनों
के
पास
बेहतरीन
बल्लेबाजी
है।
रणनीति
और
गेंदबाजी
इस
मुकाबले
में
काफी
अहम
फैक्टर
रहने
वाला
है।
जिस
टीम
की
गेंदबाजी
सटीक
रहेगी,
उसकी
जीत
के
पूरे
आसार
रहेंगे।
दोनों
ही
टीमों
के
बीच
एक
बड़ा
अंतर
धोनी
की
लीडरशिप
है।
दोनों
टीमों
की
प्लेइंग
इलेवन
दिल्ली
कैपिटल्स:
डेविड
वार्नर
(कप्तान),
फिलिप
सॉल्ट
(कीपर),
रिले
रूसो,
यश
ढुल,
अमन
हाकिम
खान,
अक्षर
पटेल,
ललित
यादव,
कुलदीप
यादव,
चेतन
सकारिया,
खलील
अहमद,
एनरिक
नॉर्टजे।
चेन्नई
सुपर
किंग्स:
रुतुराज
गायकवाड़,
डेवोन
कॉनवे,
अजिंक्य
रहाणे,
अंबाती
रायडू,
शिवम
दूबे,
मोईन
अली,
रवींद्र
जडेजा,
एमएस
धोनी
(कप्तान),
दीपक
चाहर,
तुषार
देशपांडे,
महेश
तीक्ष्णा।
English summary
IPL 2023 DC vs CSK Toss and Playing 11 Delhi Capitals vs Chennai Super Kings
Source link