युवती को अश्लील मैसेज भेज रहा था शख्स, मोहल्ले की महिलाओं ने पकड़कर सरेराह पीटा, फाड़ डाले कपडे़

हाइलाइट्स
पिलानी कस्बे की है घटना
आक्रोशित महिलाओं ने किसी की नहीं सुनी
आखिरकार पुलिस दोनों पक्षों को पकड़कर ले गई थाने
कृष्ण शेखावत.
झुंझुनूं. शेखावाटी के झुंझुनूं जिले के पिलानी कस्बे में आज हाई वोल्टेज ड्रामा (High Voltage Drama) सामने आया. यहां एक शख्स की कुछ महिलाओं ने सरेआम मोहल्ले में जमकर पिटाई कर डाली. आरोप है वह बीते दो साल से वह एक युवती को लगातार अश्लील मैसेज (Obscene Messages) भेजता है. उससे गुस्साई महिलाओं ने और कुछ पुरुषों ने उसकी जमकर धुनाई कर डाली. करीब आधे घंटे तक मोहल्ले में हाय तौबा मची रही. कुछ लोगों ने बीच बचाव कर शख्स को बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए.
बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया. फिर भी बात नहीं बनी. महिलाओं का गुस्सा सातवें आसमान पर था. थकहार पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई. मारपीट का यह लाइव वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल रहा है. मारपीट के दौरान महिलाओं ने शख्स की लात, घूसों जूतों और चप्पलों पिटाई की. यहां तक कि उसके कपड़े भी फाड़ डाले. हालांकि मामले को लेकर अभी तक किसी पक्ष की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है.
आपके शहर से (झुंझुनूं)
मैनगेट से बाहर निकालकर घसीटा और फिर मारा
जानकारी के अनुसार मामला पिलानी कस्बे में राजगढ़ रोड स्थित त्रिवेणी प्याऊ क्षेत्र की एक कॉलोनी का है. त्रिवेणी प्याऊ के पास रहने वाले एक व्यक्ति के घर पर सुबह कुछ महिला और पुरुष पहुंचे. उसके बारे में पूछताछ कर उसे बाहर बुलाया. जैसे ही वह व्यक्ति गेट पर आया तो बाहर खड़े लोगों ने उसे घसीट कर मैनगेट से बाहर निकाल लिया. उसके बाद वहां मौजूद महिलाओं ने उसे जमकर पीटना शुरू कर दिया. पिटाई के दौरान इस व्यक्ति के कपड़े भी फाड़ दिए गए. इस बीच किसी ने पुलिस को फोन पर घटना की जानकारी दी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची.
व्हाट्स ऐप पर मैसेज और कॉल करके परेशान कर रहा था
पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश करने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रही. इस पर पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर गई. वहां फिर उनके बीच जमकर बहस हुई. बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति की पिटाई हुई वह लगभग 2 वर्ष से पिटाई करने वाले परिवार की एक युवती को व्हाट्सऐप पर मैसेज और कॉल करके परेशान कर रहा था. पहले भी उसे इसके लिए काफी बार समझाया गया था. लेकिन वह नहीं माना. युवती की अभी हाल ही में सगाई हुई है. युवती के परिजन मारपीट के दौरान आरोप लगा रहे थे शख्स ने बेटी की ससुराल में भी कुछ मैसेज भेज दिए.
.
Tags: Crime News, High voltage drama, Jhunjhunu news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 20, 2023, 15:18 IST
Source link