IPL 2023 के पहले ओवर में ही लग जाता है 440 ‘बोल्ट’ का झटका, कुछ ऐसे हैं 10 ओवर के ‘खौफनाक’ आंकड़े | IPL 2023: Trent Boult Exceptional bowling record during first over in this season

IPL 2023 in Hindi: राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में 10 बार पहला ओवर फेंका है और इस दौरान उन्होंने जो गजब का कारनामा किया है वह आप यहां पढ़ सकते हैं।
Cricket
oi-Antriksh Singh

IPL
2023
PBKS
vs
RR
Match:
इंडियन
प्रीमियर
लीग
में
ट्रेंट
बोल्ट
एक
बहुत
ही
शानदार
तेज
गेंदबाज
है।
यह
कीवी
गेंदबाज
2015
से
इस
लीग
में
सक्रिय
है
और
अभी
तक
बहुत
ही
बेहतरीन
काम
कर
रहा
है।
बाएं
हाथ
के
बॉलर
ट्रेंट
बोल्ट
को
आईपीएल
के
88
मैचों
में
अभी
तक
105
विकेट
मिल
चुके
हैं।
बोल्ट
एक
स्विंग
बॉलर
है
जिसके
चलते
वे
शुरुआती
ओवरों
में
अपनी
टीम
के
साथ-साथ
विपक्षियों
के
लिए
भी
बहुत
महत्वपूर्ण
होते
हैं।
अगर
आप
आईपीएल
2023
में
ट्रेंट
बोल्ट
के
पहले
ओवर
पर
झलक
डालेंगे
तो
चौक
सकते
हैं।
आंकड़े
इतने
जबरदस्त
हैं
कि
बोल्ट
इंडियन
प्रीमियर
लीग
में
पहला
ओवर
डालने
के
लिए
सपनों
सरीखे
गेंदबाज
बन
जाते
हैं।
ट्रेंट
बोल्ट
ने
इस
सीजन
में
अभी
तक
10
बार
ओपनिंग
ओवर
फेंका
है।
यानी
वे
10
ओवर
ऐसे
फेंक
चुके
हैं
जो
आईपीएल
2023
के
दौरान
उनकी
टीम
के
लिए
पहला
ओवर
था।
बोल्ट
ने
इस
दौरान
केवल
46
रन
दिए
हैं,
43
डॉट
गेंद
फेंकी
हैं
और
7
विकेट
चटकाए
हैं।
अगर
आप
इन
सबको
मिला
दें
तो
यह
आंकड़ा
इस
तरह
से
बैठता
है-
10
ओवर,
46
रन,
सात
विकेट।
ये
दांतों
तले
अंगुली
दबाने
वाला
आंकड़ा
है।
बोल्ट
ने
आईपीएल
के
16वें
सीजन
में
पंजाब
किंग्स
और
राजस्थान
रॉयल्स
के
खिलाफ
धर्मशाला
के
हिमाचल
प्रदेश
क्रिकेट
एसोसिएशन
स्टेडियम
में
एक
बार
फिर
से
पहला
ओवर
फेंका
और
उन्होंने
इनफॉर्म
बल्लेबाज
प्रभसिमरन
सिंह
को
2
रन
पर
ही
आउट
कर
दिया।
PBKS
vs
RR:
शाहरुख
खान
के
‘पठान’
अंदाज
के
साथ
खूब
चला
सैम
करन
और
जितेश
का
भी
बल्ला
प्रभसिमरन
बोल्ट
की
गेंद
पर
उन्हीं
को
कैच
थमा
बैठे।
यहां
बोल्ट
एक
विकेट
और
ले
सकते
थे
लेकिन
उन्होंने
ओवर
की
चौथी
गेंद
पर
अथर्व
तैद
का
कैच
ड्रॉप
कर
दिया।
इस
तरह
से
बोल्ट
ने
अपनी
टीम
को
एक
बार
फिर
से
विकेट
लेने
वाली
शुरुआत
दी।
इस
मुकाबले
में
पंजाब
किंग्स
ने
बाद
में
खुद
को
संभालते
हुए
20
ओवर
में
5
विकेट
के
नुकसान
पर
187
रन
बनाए।
बोल्ट
ने
4
ओवर
में
36
रन
देकर
1
विकेट
लिया।
बोल्ट
को
सीजन
में
बड़ी
सफलता
पहले
ही
ओवर
में
मिली
है।
Recommended
Video

IPL
2023:
Punjab
Kings
आखिरी
मैच
में
बना
गई
IPL
का
घटिया
रिकॉर्ड,
PBKS
vs
RR
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
IPL 2023: Trent Boult Exceptional bowling record during first over in this season
Source link