Umaria News:हाथी के अवशेष को जलाने का मामला अब गर्माया, सीसीबी और एसटीएफ की टीम पहुंची बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व – Umaria News Ccb And Stf Team Reached Bandhavgarh Tiger Reserve In Case Of Burning Of Elephant Remains

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब अचानक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में डब्लू सीसीबी और एसटीएफ की टीम पहुंची। जैसे ही टीम बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन के क्षेत्र में कदम रखी तो हड़कंप मच गया। सभी अधिकारी और कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे। अपने कागजों को दुरुस्त करते हुए सभी अधिकारी और कर्मचारी देखे गए।
दरअसल, यह पूरा मामला आज का ही है। यह पूरा मामला बीते चार महीने पहले का है। जहां बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर परिक्षेत्र के छतवा में जनवरी महीने में हाथी के अवशेष जलाने का मामला सामने आया था, जिसके अवशेषों की जांच के लिए टीम को भेजा गया है।
यहां हम आपको बता दें कि चार महीने बाद वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो और स्पेशल टॉस्क फोर्स की टीम अचानक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के छतवा पहुंची और जांच को शुरू कर दी है। जहां दोनों टीमें पनपथा बफर और उससे जुड़े हुए क्षेत्रों में सर्चिंग भी कर रही हैं।
Source link