Indore:बेटी और बेटे की मौत से परेशान मां ने की सुसाइड, लंबे समय से डिप्रेशन में थी – Women Attempt Sucide After Son And Daughter Died

[ad_1]

इंदौर
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
बेटी और बेटे की मौत से परेशान महिला ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। वह लंबे समय से डिप्रेशन में थी। पुलिस के मुताबिक चंदन नगर में रहने वाली महिला ने सुसाइड किया है। बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले उसकी बेटी और बेटे का निधन हो गया था जिसे वह तनाव में थी। अभी जांच की जा रही है। परिवार के बयान के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
चंदननगर पुलिस ने बताया कि राजनगर में रहने वाली सुनीता (42) पति भागीरथ खेड़े ने शुक्रवार शाम घर में जहर पी लिया। उसे उपचार के लिए बेटा विशाल एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा था। यहां रात में सुनीता की मौत हो गई। विशाल ने बताया कि उनकी मां काफी समय से डिप्रेशन में रहती थी।
चार भाई बहन में दो बच्चों की मौत
विशाल के मुताबिक उसकी दो बहनें और एक भाई था। कुछ साल पहले बड़ी बहन कोमल की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। इसके सालभर बाद ही भाई निखिल की सांप के काटने से मौत हो गई थी। दो बच्चों की याद में मां सुनीता बीमार रहने लगी थी। अकेले में रोती थी। उन्हें डर था कि हमारे साथ भी कुछ नही हो जाए। इस बाद को ध्यान कर वह कभी कभी डरने भी लगती थी।
Source link