WTC Final: पोंटिंग ने कहा, ऑस्ट्रेलिया के पास होगा एडवांटेज, बताया भारत का कौन सा खिलाड़ी होगा X फैक्टर | WTC Final: Ricky Ponting feels Australia would have advantage, now Ishan Kishan will be Indian x factor

WTC Final 2023: पोंटिंग सूर्यकुमार को टीम में ना देखने से हैरान हैं। लेकिन अब भी ऐसा खिलाड़ी मौजूद है जो ऋषभ पंत की जगह एक्स फैक्टर साबित हो सकता है। पंटर ने यह भी बताया कंगारूओं के पास एडवांटेज क्यों हैं।
Cricket
oi-Antriksh Singh

IND
vs
AUS
2023:
ऑस्ट्रेलिया
के
पूर्व
विश्व
कप
विजेता
कप्तान
रिकी
पोंटिंग
ने
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
फाइनल
मुकाबले
को
लेकर
बात
की
है।
पंटर
का
मानना
है
कि
ऋषभ
पंत
की
गैरमौजूदगी
में
सूर्यकुमार
यादव
एक
तेज
रन
बनाने
वाले
बल्लेबाज
हो
सकते
थे
लेकिन
उनको
टीम
टीम
में
नहीं
लिया
गया
है।
पोंटिंग
स्काई
को
भारतीय
प्लेइंग
11
में
देखना
चाहते
हैं
लेकिन
यह
संभव
नहीं
हो
रहा
है
तो
ईशान
किशन
वह
एक्स
फैक्टर
का
काम
कर
सकते
हैं
जो
पंत
किया
करते
थे।
सूर्यकुमार
यादव
ने
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
इस
साल
घरेलू
सीरीज
में
टेस्ट
डेब्यू
किया
था
लेकिन
वह
खास
सफल
नहीं
हो
पाए
और
अब
वह
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
फाइनल
टीम
के
स्टैंडबाई
खिलाड़ियों
में
शामिल
हैं।
वही,
ईशान
किशन
को
केएल
राहुल
की
चोट
के
चलते
जगह
मिल
गई
है।
हालांकि
पोंटिंग
सूर्यकुमार
यादव
को
भारत
की
प्लेइंग
इलेवन
में
ना
देखे
जाने
पर
हैरान
है।
पोंटिंग
का
कहना
है
कि
अब
पंत
वाला
एक्स
फैक्टर
काम
ईशान
किशन
को
करना
होगा
और
वे
ऐसा
कर
सकते
हैं।
पोंटिंग
ने
यह
सब
बातें
आईसीसी
द्वारा
आयोजित
एक
प्रोग्राम
में
कहीं।
इसके
अलावा
पोंटिंग
यह
भी
महसूस
करते
हैं
कि
इस
मुकाबले
में
आस्ट्रेलिया
के
पास
थोड़ा
सा
एडवांटेज
होगा
क्योंकि
परिस्थितियां
कंगारू
विकेटों
के
ज्यादा
करीब
होगी।
पोंटिंग
का
मानना
है
कि,
अगर
गेम
भारत
में
होता
तो
ऑस्ट्रेलिया
के
लिए
जीतना
बहुत
मुश्किल
था।
अगर
मैच
ऑस्ट्रेलिया
में
होता
तो
ऑस्ट्रेलिया
जीत
का
दावेदार
होता
लेकिन
इंग्लैंड
में
फिर
भी
विकेट
काफी
हद
तक
ऑस्ट्रेलियाई
परिस्थितियों
जैसा
है।
बता
दें
इस
मुकाबले
में
ड्यूक
बॉल
का
इस्तेमाल
होने
के
चांस
है।
इस
मुकाबले
में
शिरकत
करने
वाले
अधिकतर
भारतीय
खिलाड़ी
आईपीएल
में
खेल
रहे
हैं।
केवल
चेतेश्वर
पुजारा
ही
इंग्लैंड
में
खेल
रहे
हैं
जिनके
साथ
स्टीव
स्मिथ
और
मारनस
लाबुसेन
भी
इंग्लिश
परिस्थितियों
में
ढल
रहे
हैं।
सुनील
गावस्कर
ने
लिए
IPL
के
‘तीन
महानतम’
खिलाड़ियों
के
नाम,
जानिए
उनका
रिकॉर्ड
पंटर
का
मानना
है
कि
हर
खिलाड़ी
के
तैयारी
करने
के
अपने
अपने
तरीके
होते
हैं।
WTC
फाइनल
खेलने
वाले
ऑस्ट्रेलिया
के
केवल
3
खिलाड़ी
आईपीएल
में
खेल
रहे
हैं
बाकी
घर
पर
आराम
कर
रहे
हैं।
लेकिन
हर
खिलाड़ी
अपने
तरीके
से
तैयार
होता
है।
बता
दे
आईपीएल
के
लिए
भारतीय
क्रिकेटरों
का
पहला
बैच
23
मई
को
रवाना
होगा।
तब
तक
आईपीएल
की
लीग
स्टेज
खत्म
हो
जाएगी।
इसके
बाद
अगला
बैच
आईपीएल
के
दो
प्लेऑफ
मैच
होने
के
बाद
होगा।
तीसरा
बैच
30
मई
को
रवाना
होगा
जब
यह
टूर्नामेंट
पूरी
तरह
समाप्त
हो
जाएगा।
बीसीसीआई
की
प्लानिंग
है
कि
एक
प्रैक्टिस
मैच
भी
कराया
जाए।
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
फाइनल
मुकाबला
7
जून
को
द
ओवल
में
खेला
जाएगा।
Recommended
Video

IPL
2023:
PBKS
vs
RR
Toss,
जान
हथेली
पर
रखकर
भिड़ेंगे
Shikhar
Dhawan
और
Sanju
Samson|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
WTC Final: Ricky Ponting feels Australia would have advantage, now Ishan Kishan will be Indian x factor
Source link