2024 के चुनाव से पहले 1 लाख स्किल्ड ट्रेंड महिलाओं की फ़ौज तैयार करेगी बीजेपी, कमल मित्र अभियान शुरू

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) महिला मोर्चा कमल मित्र नाम से एक अनूठा प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे देश में शुरू करने जा रही है. इस प्रशिक्षण के माध्यम से पूरे देश में 1 लाख स्किल ट्रेंड महिलाओं की फ़ौज तैयार की जाएगी जो मोदी सरकार की महिलाओं के लिए चलाई जा रही विशेष योजनाओं को आधी आबादी के बीच में ले जाने का काम करेंगी. माना रहा है कि बीजेपी की ये सारी क़वायद 2024 के लोकसभा चुनावों की रणनीति के तहत की जा रही है. मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पूरे देश में महिलाओं को मिले इसके लिए बीजेपी पूरे देश में अपनी महिला कार्यकर्ताओं को ट्रेंड करेगी.
कमल मित्र नाम से ये अभियान पूरे देश में मई से दिसंबर तक चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत मोदी सरकार की 15 योजनाओं जिनमें पीएम आवास योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, उज्ज्वला योजना, मातृत्व वंदना योजना जैसी योजनाएं जो लागू की गई हैं. इन योजनाओं को देश की ज़रूरतमंद महिलाओं तक पहुँचाने के लिए बीजेपी की 1 लाख महिला कार्यकर्ताओं को डिजीटली ट्रेंड किया जायेगा. फिर ये महिला कार्यकर्ता पूरे देश में महिला लाभार्थियों को इन योजनाओं से रूबरू करायेंगी और उनको इन योजनाओं का फ़ायदा दिलायेंगी.
हर लोकसभा से 200 महिला कार्यकर्ताओं को देंगे प्रशिक्षण
बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानाति श्रीनिवासन ने न्यूज18 इंडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इस अभियान के लिए हर लोकसभा से 200 महिला कार्यकर्ताओं को ट्रेंड किया जायेगा. इस अभियान की शुरूआत बीजेपी अध्यक्ष नड्डा के द्वारा की जायेगी. इसमें जो महिला कार्यकर्ता प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी. उनको प्रशिक्षण के बाद एक टेस्ट भी देना होगा. इसको पास करने पर ही उनको प्रशिक्षित कमलमित्र सर्टिफिकेट पार्टी की तरफ़ से दिया जायेगा. बीजेपी की कोशिश है कि इस अभियान के माध्यम से 2024 लोकसभा चुनाव से पहले देश की ज़्यादा से ज़्यादा महिलाओं को मोदी सरकार की इन योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके.
कई भाषाओं में प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार, मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे
महिला मोर्चा की मीडिया प्रभारी नीतू डबल्स ने बताया कि हिंदी, अंग्रेज़ी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, आसामी, गुजराती और मराठी भाषा में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को तैयार किया गया है और इसके लिए महिला प्रोफेशनल्स जिसमें डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफ़ेसर, वकील, आईटी प्रोफेशनल्स की टीम तैयार की गई है जो स्थानीय भाषाओं में ट्रेंड करने का काम करेंगी. इससे स्थानीय भाषा के कारण जुड़ने में आसानी हो सके. बीजेपी की रणनीति है कमलमित्र अभियान के माध्यम से आधी आबादी को मोदी सरकार की नीतियों से जोड़ा जा सके क्योंकि अगर ऐसा हो गया तो 2024 की लड़ाई बहुत आसान हो जायेगी.
.
Tags: BJP, Modi Sarkar, बीजेपी
FIRST PUBLISHED : May 19, 2023, 20:16 IST
Source link