मध्यप्रदेश

अध्यक्ष और पार्षदों ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना, सुनीता सारस ने कहा- नगर को थी जरूरत | President and councilors flagged off, Sunita Saras said – the city needed

डिंडौरी23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शुक्रवार को नगर परिषद को नगर के वार्डो से कचरा संग्रहित कर कचरा घर मे ले जाने के लिए निकाय ने चार नए वाहन खरीदे हैं। वाहनों के अभाव में नगरीय क्षेत्र के कचरा संग्रहित कर कचरा घर ले जाने में समस्या होती थी। नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस, सीएमओ सतेंद्र सलवार और पार्षदों ने हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया है।

अध्यक्ष ने कहा कि नगर में धीरे-धीरे बसाहट बढ़ रही है, इसलिए कचरे का फैलाव नगर में ज्यादा हो रहा है। इसको देखते हुए डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए गाड़ियों का अभाव था। नगर परिषद से चार नए वाहन खरीदे हैं। नगर परिषद अध्यक्ष ने नगर के लोगों से अपील की है कि लोग अपने घरों का कचरा, कचरा गाड़ी में डालें, जिससे नगर में गंदगी न फैल सके और नगर सुंदर, साफ दिखाई दे।

ये लोग रहे मौजूद

इस दौरान उपाध्यक्ष सारिका नायक,सतेंद्र सलवार, पार्षद भगीरथ उरैती,ज्योतिरादित्य भलावी, महेन्द्र दाहिया, रजनीश राय, सन्दीप कांशकार, रुपाली जैन, रितेश जैन, लक्ष्मी रमेश वैश्य, राजेश पराशर, ममता सरैया, इंजीनियर अशोक दीक्षित, अशोक चौकसे, सुरेंद्र तिवारी, सहित नगर परिषद का स्टाफ मौजूद रहा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!