सेना भर्ती की तैयारी, मां-बाप मजदूर, जानें कौन है संसद का घुसपैठिया अमोल शिंदे?

नई दिल्ली. संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले चार में से एक शख्स की पहचान महाराष्ट्र के लातूर के रहने वाले अमोल धनराज शिंदे के रूप में हुई है. आखिर उसने इस घटना को अंजाम क्यों दिया? ऐसा करने के पीछे चारों का क्या मकसद था? पकड़े गए चारों आरोपियों का आपस में क्या लेना-देना है? ये वो सवाल हैं जिनका जवाब तलाशने में संसद मार्ग थाना पुलिस जुटी हुई है. अबतक मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के आधार पर महाराष्ट्र के लातूर की पुलिस अमोल शिंदे के घर पहुंची, जहां उसके माता-पिता से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक अमोल धनराज शिंदे और नीलम को संसद भवन के बाहर हंगामा करते हुए पकड़ा गया था जबकि सागर और मनोरंजन विजिटर गैलरी के माध्यम से लोकसभा में दाखिल हुए. अमोल के घर हुई जांच के दौरान पता चला कि वो दलित समुदाय से हैं. उसके घर की आर्थिक स्थिति दयनीय है. अमोल के माता-पिता मजदूरी करते हैं. अमोल लातूर जिल्हे में चाकूर तालुका के झरी (नवकुंडाची) का रहने वाला है. उसकी उम्र 25 से 27 साल के बीच बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें:- जब अटैक हुआ तब संसद में क्या कर रहे थे राहुल गांधी? सीट से नहीं हिले 1 इंच
सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहा था अमोल
इस मामले का मराठा आरक्षण से कोई लेना-देना नहीं है. पुलिस की तरफ से बताया गया कि अमोल सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा है. संसद की सुरक्षा में चूक के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल अस्थाई तौर पर विजिटर पास पर रोक लगा दी गई है. विजिटर पास के माध्यम ये लोग सदन की गैलरी में बैठकर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही देख सकते हैं. लोकसभा की सुरक्षा में सेंध लगाने वाला आरोपी सागर भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सिम्हा के नाम से जारी विजिटर पास के जरिए संसद भवन में दाखिल हुआ था. सदन की कार्यवाही को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
.
Tags: Parliament news, Parliament session, Parliament Winter Session
FIRST PUBLISHED : December 13, 2023, 17:06 IST
Source link