स्पोर्ट्स/फिल्मी

IPL 2023: मुंबई इंडियंस की बॉलिंग पर खुलकर बोले जहीर खान, आईपीएल में इन दो गेंदबाजों की दी मिसाल | IPL 2023: How does Zaheer Khan see this season for Mumbai Indians and which bowlers impress him

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान मुंबई इंडियंस की टीम के लिए अब तक बीते सीजन को किस तरह से देखते हैं। गेंदबाजी में गंभीर कमजोरियां मिली है तो बल्लेबाजी में फिर भी काफी बेहतर काम हुआ है।

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
Zaheer Khan


IPL
2023
in
Hindi:

आईपीएल
में
मुंबई
इंडियंस
की
टीम
जिस
तरह
से
प्लेऑफ
में
जाने
के
लिए
अपने
अंतिम
मैच
के
साथ-साथ
बाकी
टीमों
के
नतीजे
के
ऊपर
भी
निर्भर
हो
गई
है
यह
पांच
बार
के
चैंपियन
के
लिए
बहुत
अच्छी
बात
नहीं
है।

अगर
पिछले
दो
सीजन
का
संदर्भ
लें
तो
मुंबई
इंडियंस
की
टीम
ने
इस
सीजन
में
थोड़ा
बेहतर
खेल
दिखाया
है
लेकिन
वे
चैंपियन
टीम
दिखने
से
अभी
भी
बहुत
दूर
नजर

रहे
हैं।
सभी
जानते
हैं
जसप्रीत
बुमराह
की
गैर
मौजूदगी
और
जोफ्रा
आर्चर
को
लगी
चोट
इस
टीम
के
लिए
बहुत
भारी
पड़ी
है।

टीम
के
क्रिकेटर
डेवलपमेंट
की
जिम्मेदारी
देख
रहे
जहीर
खान
इस
बात
को
लेकर
बिल्कुल
स्पष्ट
हैं
कि
जसप्रीत
बुमराह
की
चोट
ने
मुंबई
इंडियंस
के
गेंदबाजों
को
बहुत
कमजोर
किया
है।
जोफ्रा
आर्चर
की
चोट
ने
समस्या
आगे
और
बढ़ाई
है।

जहीर
ने
जियो
सिनेमा
पर
बात
करते
हुए
कहा
कि,
बल्लेबाजी
के
लिहाज
से
फिर
भी
मुंबई
इंडियंस
ने
काफी
बेहतर
काम
किया
है।
यह
एक
मुश्किल
आईपीएल
सीजन
गया
है
और
मुंबई
इंडियंस
की
गेंदबाजी
के
लिए
और
भी
मुश्किल
भरे
दिन
रहे।

इस
टीम
में
गेंदबाजी
विभाग
में
अनुभव
की
कमी
झलकती
है।
जसप्रीत
यहां
पर
13
मैचों
में
20
विकेट
ले
चुके
स्पिनर
पीयूष
चावला
की
तारीफ
करते
हैं
जिन्होंने
अपने
अनुभव
के
चलते
मुंबई
इंडियंस
को
कई
मैचों
में
फंसी
हुई
स्थिति
से
बाहर
निकाला।

IPL 2023: 'ये मेरे भी समझ के परे है', भारतीय तेज गेंदबाजों की लगातार चोटों से हैरान हैं जहीर खानIPL
2023:
‘ये
मेरे
भी
समझ
के
परे
है’,
भारतीय
तेज
गेंदबाजों
की
लगातार
चोटों
से
हैरान
हैं
जहीर
खान

जहीर
ने
बताया
है
कि,
पीयूष
चावला
को
लेना
एक
बिल्कुल
सीधा
सपाट
था
क्योंकि
वह
मुंबई
इंडियंस
के
बाकी
युवा
स्पिनरों
को
बेहतर
तरीके
से
मेंटर
कर
सकते
थे।

इसके
अलावा
जहीर
आईपीएल
के
सीजन
में
मोहम्मद
शमी
और
मोहम्मद
सिराज
की
गेंदबाजी
का
उदाहरण
देते
हैं
जिन्होंने
फॉर्मेट
बदलने
के
पचड़े
में
पड़े
बिना
अपने
बेसिक्स
को
ठीक
रखा
और
पावरप्ले
में
मिसाल
कायम
करने
लायक
गेंदबाजी
की।

दोनों
ही
पॉवर
प्ले
के
दौरान
सर्वाधिक
विकेट
लेने
वाले
गेंदबाजों
में
एक
हैं।
शमी
ने
तो
सीजन
में
टॉप
किया
हुआ
है।
जहीर
कहते
हैं
कि
इन
दोनों
गेंदबाजों
ने
बताया
है
कि
पावर
प्ले
का
इस्तेमाल
कैसे
किया
जाता
है।

Recommended
Video

IPL
2023:
Virat
Kohli
के
नाम
एक
शतक
से
बनाए
कई
International
Records,
लगा
दी
झड़ी
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

IPL 2023: How does Zaheer Khan see this season for Mumbai Indians and which bowlers impress him


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!