स्पोर्ट्स/फिल्मी

IPL में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड किसके नाम है? ये है टॉप-5 खिलाड़ियों की लिस्ट | fastest centuries in ipl fastest 100 in ipl Chris gayle’s fastest ipl 100 run 30 balls

IPL Records: क्रिस गेल के नाम आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है, उन्होंने 23 अप्रैल 2013 को बैंगलोर में पुणे वारियर्स के खिलाफ सिर्फ 30 गेंदों में शतक जड़ा था।

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News

Chris Gayle and Yusuf Pathan


IPL
2023
Match
Update:

आईपीएल
के
16वें
सीजन
के
हर
मुकाबले
के
साथ
रोमांच
का
लेवल
भी
बढ़ता
जा
रहा
है।
आईपीएल
2023
में
कुल
70
मैच
में
से
अब
तक
65
मुकाबले
खेल
जा
चुके
हैं।
आईपीएल
का
सफर
अब
अपने
अंतिम
पड़ाव
पर
है।

लीग
का
65वें
मैच
में
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
और
सनराइजर्स
हैदराबाद
ने
एक-एक
शतक
के
साथ
मुकाबले
को
रोमांचक
बना
दिया।आईपीएल
इतिहास
में
सबसे
ज्यादा
शतक
लगाने
के
मामले
मे
विराट
कोहली
(6)
क्रिस
गेल
के
बराबर

गए
हैं।
ऐसे
में
शतक
को
लेकर
क्रिकेट
प्रेमियों
की
जिज्ञासा
बढ़
चुकी
है।
आइए
जानते
हैं
IPL
में
सबसे
तेज
शतक
जड़ने
वाले
5
खिलाड़ियों
के
नाम।


क्रिस
गेल
के
नाम
सबसे
तेज
शतक
लगाने
का
रिकॉर्ड

आईपीएल
में
सबसे
तेज
शतक
लगाने
वाले
खिलाड़ियों
की
लिस्ट
में
पहला
नाम
क्रिस
गेल
का
आता
है,
जिन्होंने
23
अप्रैल
2013
में
ये
कारनामा
किया
था।
गेल
ने
महज
30
गेंदों
में
शानदार
शतक
जड़ा
था।
गिल
ने
नाम
आईपीएल
में
कुल
6
शतक
हैं।


सबसे
तेज
शतक
लगाने
के
मामले
में
दूसरे
नंबर
पर
यूसुफ
पठान


इस
लिस्ट
में
दूसरा
नाम
भारत
के
पूर्व
ऑलराउंडर
यूसुफ
पठान
का
है,
जिन्होंने
13
मार्च
2010
को
ब्रेबोर्न
स्टेडियम
में
मुंबई
इंडियंस
के
खिलाफ
आरआर
के
लिए
खेलते
हुए
37
गेंदों
पर
100
रन
बनाए
थे।


पंजाब
के
खिलाफ
मिलर
ने
जड़ा
था
तीसरा
सबसे
तेज
शतक


सबसे
तेज
शतक
लगाने
वाले
खिलाड़ियों
की
लिस्ट
में
तीसरे
स्थान
पर
दक्षिण
अफ्रीका
के
खिलाड़ी
डेविड
मिलर
हैं,
जिन्होंने
2013
में
आरसीबी
के
खिलाफ
किंग्स
इलेवन
पंजाब
के
लिए
खेलते
हुए
38
गेंदों
पर
101
रनों
की
शानदार
पारी
खेली
थी।


चौथे
नंबर
पर
गिलक्रिस्ट


सबसे
तेज
हंड्रेड
बनाने
वाले
खिलाड़ियों
की
लिस्ट
में
चौथे
स्थान
पर
एडम
गिलक्रिस्ट
आते
हैं।
उन्होंने
27
अप्रैल
2008
में
डीईसी
के
लिए
खेलते
हुए
42
गेंदों
में
शतक
लगाया
था।
उन्होंने
ये
शतक
मुंबई
के
खिलाफ
जड़ा
था।


ये
भी
पढ़ें-
IPL
2023
में
सबसे
ज्यादा
चौके
और
छक्के
लगाने
का
रिकॉर्ड
किसके
नाम
है?
ये
रही
टॉप
5
खिलाड़ियों
की
लिस्ट

इस
लिस्ट
में
पांचवें
नंबर
पर
एबी
डिविलियर्स
का
नाम
आता
है।
जिन्होंने
14
मई
2016
को
43
गेंदों
में
शतक
लगाया
था।
डिविलियर्स
ने
एसआरएच
के
लिए
के
खेलते
हुए
जीएल
के
खिलाफ
शतक
जडा
था।

English summary

fastest centuries in ipl fastest 100 in ipl Chris gayle’s fastest ipl 100 run 30 balls


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!