96 Hour Skill Enhancement Workshop at Prestige College | प्रेस्टीज कॉलेज में 96 ऑवर स्किल एन्हांसमेंट वर्कशॉप: स्टूडेंट्स को दिए टास्क, बेस्ट प्रेजेंटेशन के लिए रोमा और मान्या सम्मानित – Indore News

इंदौर के प्रेस्टीज कॉलेज के मास कॉम डिपार्टमेंट में 96 ऑवर स्किल एन्हांसमेंट वर्कशॉप आयोजित की गई, इसमें स्टूडेंट्स को विभिन्न कार्यों में प्रशिक्षित किया गया। इस कार्यक्रम का मोटिव स्टूडेंट्स को इंडस्ट्रियल, बिजनेस स्किल्स में उत्कृष्टता प्राप्त करन
.
वर्कशॉप मे स्टूडेंट्स को विभिन्न टास्क दिए गए, जैसे कि फिल्म एनालिसिस, करंट अफेयर्स पैकेज, ब्रोशर डिजाइनिंग, पीआर कैंपेनिंग, एड एनालिसिस, ग्राउंड रिपोर्टिंग, एडिटिंग मोंटेज आदि, जिन पर स्टूडेंट्स ने प्रेजेंटेशन दी। बेस्ट प्रेजेंटेशन के लिए रोमा उदासी और मान्या जैन को पीआईएमआर यूजी के डायरेक्टर कर्नल एस रमन अय्यर ने अवॉर्ड दिया साथ ही स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि – मास कॉम क्रिएटिविटी की फील्ड है जहां आपको बहुत सारी ऐक्टिविटीज में इन्वॉल्व रहना और प्रोडक्टिव होना पड़ेगा। इसके साथ बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
बेस्ट प्रेजेंटेशन के लिए रोमा उदासी और मान्या जैन को पीआईएमआर यूजी के डायरेक्टर कर्नल एस रमन अय्यर ने अवॉर्ड दिया।
स्टूडेंट्स को हो पूरा विकास – डायरेक्टर
प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के ग्रुप डायरेक्टर एस.एस भाकर ने कहा कि प्रेस्टीज स्टूडेंट्स के स्किल एन्हांसमेंट पर विशेष ध्यान देता है और इसके लिए ऐसी ऐक्टिविटीज करवाता रहेगा, जिससे स्टूडेंट्स का पूर्ण विकास हो और भविष्य में उन्हें इंडस्ट्री में कोई भी असहजता का सामना ना करना पड़े। इन टास्कों के माध्यम से स्टूडेंट्स ने अपने स्किल्स को डेवलप किया और अपने टेलेंट को प्रदर्शित किया। मास कॉम डिपार्टमेंट के एचओडी प्रोफेसर जुबेर ने कहा – हमारा उद्देश्य स्टूडेंट्स को प्रोफेशनल स्किल्स में उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद करना है, ताकि वे इंडस्ट्री में सफल हो सकें। इस वर्कशॉप के माध्यम से हमने स्टूडेंट्स को अपने स्किल डेवलपमेंट करने और अपनी टेलेंट को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया है। इस कार्यक्रम के साथ, प्रेस्टीज कॉलेज ने एक बार फिर दर्शाया है कि वह स्टूडेंट्स को व्यावसायिक दुनिया में सफलता प्राप्त करने के लिए तैयार करने में मदद करेगा।
Source link