मध्यप्रदेश

चार उपभोक्ता बोले- अधिक बिल आया, तुरंत जांच कराई | Four consumers said – more bill came, immediately got the investigation done

सीहोर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने गुरुवार को विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में बिजली बिल जमा करने आए उपभोक्ताओं से मीटर रीडिंग और बिजली बिल के बारे में जानकारी ली।

बिजली बिल जमा करने आए चार उपभोक्ताओं ने बिल अधिक होने की बात कही। कलेक्टर के निर्देश पर कार्यपालन यंत्री संजीव सिंह द्वारा इसका परीक्षण कराया गया। परीक्षण के उपरांत तीन उपभोक्ताओं के मीटर की खपत के अनुसार बिजली बिल सही पाया गया और एक उपभोक्ता का मीटर डिस्प्ले खराब होने पर बदलने की कार्यवाही की गई।

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय के तहत प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में कार्यपालन यंत्री से जानकारी ली। उन्होंने आवेदन लेकर आने वाले नागरिकों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को जाना और शीघ्र निराकरण के विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।

कलेक्टर ने सभी विद्युत उपभोक्ता केन्द्रों- कार्यालयों में जनसेवा अभियान के फ्लैक्स लगाने के निर्देश दिए। निर्देश मिलने के बाद विद्युत उपभोक्ता केन्द्रों-कार्यालयों में फ्लैक्स लगा दिए गए है। कलेक्टर ने जनसेवा अभियान के तहत नए मीटर कनेक्शन के लिए प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों की जानकारी ली। कार्यपालन यंत्री संजीव सिंह ने बताया कि चार आवेदन प्राप्त हुए है। आवेदनकर्ताओं को डिमांड पत्र भेज दिया गया है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!