शुभमन गिल चलते हुए अचानक कार की छत पर चढ़ गये, जानें ऐसा क्या हो गया और देखें यह वीडियो | IPL 2023 Shubman Gill poses in spider man style on a car watch the video

शुभमन गिल एक कार पर चढ़े हुए हैं और हाथ ही हिलाते हैं। यह वीडियो अब काफी वायरल हो गया है।
Cricket
oi-Naveen Sharma

Shubman
Gill
on
car:
आईपीएल
के
मौजूदा
सीजन
में
शुभमन
गिल
ने
धमाकेदार
बल्लेबाजी
का
प्रदर्शन
किया
है।
हाल
ही
में
उनके
बल्ले
से
एक
शतकीय
पारी
भी
देखने
को
मिली
है।
फैन्स
को
भी
उनके
बल्ले
से
निकल
रहे
रन
काफी
पसंद
आ
रहे
हैं।
इस
बीच
एक
ऐसा
वीडियो
आया
है,
जो
हैरान
करने
वाला
है।
सड़क
पर
चलते
हुए
शुभमन
गिल
अचानक
से
एक
कार
पर
चढ़
जाते
हैं।
गिल
कार
की
छत
पर
जाकर
खड़े
हो
जाते
हैं।
इसके
बाद
फैन्स
की
तरफ
हाथ
हिलाते
हुए
वह
अभिवादन
भी
स्वीकार
करते
हैं।
हाथ
हिलाने
के
बाद
वह
फिर
से
उस
कार
से
नीचे
उतर
जाते
हैं।
वायरल
भयानी
के
इस
वायरल
वीडियो
में
गिल
को
फिल्म
स्पाइडरमैन
का
प्रमोशन
करते
हुए
देखा
जा
सकत
है।
वह
एक
कार
के
ऊपर
चढ़कर
स्पाइडरमैन
की
तरह
पोज
देते
हुए
दिखाई
देते
हैं।
फैन्स
ने
इस
पोस्ट
को
खास
पसंद
किया
है
और
यह
सलाह
भी
दे
डाली
है
कि
अब
बॉलीवुड
में
भी
कदम
रख
ही
दो।
PBKS
vs
DC:
अथर्व
तायडे
को
रिटायर्ड
आउट
करना
गलत
था,
वीरेंदर
सहवाग
ने
उठाया
सवाल
गिल
अपने
पोज
के
दौरान
गोगल्स
पहले
हुए
दिख
रहे
हैं।
वह
काफी
खुश
मुद्रा
में
दिखते
है।
काम
पूरा
होने
के
बाद
वह
कार
की
छत
से
नीचे
उतर
जाते
हैं।
स्पाइडर
मैन
के
हिंदी
वर्जन
को
शुभमन
गिल
ने
अपनी
आवाज
दी
है।
इसके
अलावा
क्रिकेट
में
भी
वह
लगातार
नए
आयाम
छू
रहे
हैं।
आईपीएल
में
इस
सीजन
टॉप
रन
बनाने
वाले
खिलाड़ियों
की
सूची
में
गिल
का
नाम
दूसरे
स्थान
पर
आता
है।
उन्होंने
13
मैच
खेलकर
576
रन
अपने
नाम
किये
हैं।
गिल
के
बल्ले
से
जमकर
रन
आये
हैं।
उन्होंने
अपने
इस
सफर
में
4
अर्धशतक
जमाए
हैं।
इसके
अलावा
उनके
बल्ले
से
एक
शतकीय
पारी
भी
देखने
को
मिली
है।
English summary
IPL 2023 Shubman Gill poses in spider man style on a car watch the video
Source link