भारत-पाकिस्तान के अलावा कुछ और मैचों का शेड्यूल भी बदलेगा, जय शाह ने दिया साफ़ संकेत | It is not about India pakistan match, other bords also requested to change schedule says jay shah

Cricket
oi-Naveen Sharma
हाल
ही
में
खबरें
आई
थीं
कि
वर्ल्ड
कप
में
भारत
और
पाकिस्तान
के
बीच
मैच
का
कार्यक्रम
बदला
जा
सकता
है।
इस
पर
अब
बीसीसीआई
सेक्रेटरी
जय
शाह
की
तरफ
से
भी
प्रतिक्रिया
आई
है।
शाह
ने
कहा
है
कि
कार्यक्रम
में
बदलाव
हो
सकता
है
लेकिन
यह
सिर्फ
एक
मैच
के
लिए
नहीं
होगा।
शाह
का
कहना
है
कि
2
से
3
क्रिकेट
बोर्ड
ने
कार्यक्रम
की
तारीखों
में
बदलाव
की
मांग
की
है।
यह
सिर्फ
भारत
और
पाकिस्तान
के
बीह्क
मुकाबले
को
लेकर
ही
नहीं
है।
शाह
के
इस
बयान
से
पुष्टि
हो
जाती
है
कि
कार्यक्रम
में
बदलाव
निश्चित
रूप
से
होगा
लेकिन
मैचों
को
लेकर
स्थिति
साफ़
नहीं
है।

गौरतलब
है
कि
नवरात्रि
के
चलते
पुलिस
को
अहमदाबाद
में
15
अक्टूबर
को
सुरक्षा
व्यवस्था
संभालने
में
मुश्किलों
का
सामना
करना
पड़ेगा।
ऐसे
में
इस
मुकाबले
के
शेड्यूल
बदले
जाने
की
संभावना
है।
अंदरखाने
चीजें
चल
रही
हैं
लेकिन
आधिकारिक
रूप
से
अभी
कुछ
भी
सामने
नहीं
आया।
WI
vs
IND:
जडेजा
और
कुलदीप
यादव
ने
बरपाया
कहर,
पहले
वनडे
में
वेस्टइंडीज
114
रनों
पर
आउट
जय
शाह
का
यह
भी
कहा
था
कि
जसप्रीत
बुमराह
अब
पूरी
तरह
से
फिट
होकर
खेलने
के
लिए
तैयार
हैं।
यह
भारतीय
टीम
के
लिए
अच्छी
खबर
होगी।
बुमराह
को
फिट
होकर
मैदान
पर
वापसी
करते
हुए
कुछ
मैच
खेलने
होंगे।
आयरलैंड
दौरा
उनके
लिए
बेस्ट
कहा
जा
सकता
है।
आयरलैंड
दौरे
पर
भारतीय
टीम
के
कई
सीनियर
खिलाड़ी
नहीं
जाएंगे।
एशिया
कप
के
लिए
यह
निर्णय
लिया
का
सकता
है।
द्रविड़
चाहते
हैं
कि
टीम
के
खिलाड़ी
एशिया
कप
के
लिए
कैम्प
में
रहें।
अगर
ऐसा
होता
है,
तो
आयरलैंड
दौरे
पर
एक
नई
टीम
जाएगी।
उसमें
हार्दिक
पांड्या
होंगे
कि
नहीं,
यह
देखने
वाली
बात
होगी।
अगर
पांड्या
टीम
के
साथ
नहीं
जाते
हैं,
तो
कप्तान
दूसरा
होगा
और
कोच
भी
वीवीएस
लक्ष्मण
को
बनाया
जा
सकता
है।
लक्ष्मण
को
पहले
भी
भारतीय
टीम
के
साथ
कुछ
मौकों
पर
बतौर
कोच
काम
करने
का
मौका
मिला
है।
ऐसे
में
उनको
एक
बार
फिर
से
कोच
बनाकर
भेजा
जा
सकता
है।
English summary
It is not about India pakistan match, other bords also requested to change schedule says jay shah
Source link