देश/विदेश
World’s Largest School: दुनिया के सबसे बड़े स्कूल की कितनी है फीस, 99% लोग नहीं जानते होंगे

06
क्लास 1 की मंथली कंपोजिट फीस 5629, क्लास 2 से 5वीं तक हर महीने देने वाली फीस 5850 है. छठी से आठवीं तक की फीस 7750 है. 9वीं-10वीं की हर महीने की फीस 9680 है. 11वीं, 12वीं की फीस 9960 है. भारत के लखनऊ में सिटी मोन्टेसरी स्कूल विश्व का सबसे बड़ा स्कूल है. इस स्कूल में 58,000 छात्र हैं. शहर भर में फैले 21 परिसरों के साथ, स्कूल में 1000 से अधिक क्लास, 4500 कर्मचारी है जिनमें शिक्षक, सहायक कर्मचारी, सफाईकर्मी, रिक्शा चालक, इलेक्ट्रीशियन, बढ़ई और माली भी शामिल हैं.
Source link