ICC ODI Ranking 2023: आयरलैंड के हैरी टेक्टर ने रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, विराट कोहली को छोड़ा पीछे | Ireland batter Harry Tector jumps to Top 10 ICC Men’s ODI Batting Rankings

ICC ODI Batting Rankings: प्रतिभाशाली आयरलैंड के बल्लेबाज हैरी टेक्टर को बुधवार को लेटेस्ट आईसीसी मेन्स वनडे बैटिंग रैंकिंग में टॉप 10 में जगह मिली है। इसके साथ ही उन्होंने सातवें स्थान पर कब्जा कर लिया है।
Cricket
oi-Sohit Kumar

ICC
ODI
Batting
Rankings:
आयरलैंड
की
युवा
खिलाड़ी
हैरी
टेक्टर
ने
आईसीसी
ओडीआई
बल्लेबाजी
रैंकिंग
में
लंबी
छलांग
लगाई
है।
अपने
शानदार
प्रदर्शन
के
दम
पर
आयरिश
खिलाड़ी
टीम
के
लिए
एक
महत्वपूर्ण
बल्लेबाज
साबित
हुए
हैं।
बुधवार
को
जारी
लेटेस्ट
रैंकिंग
में
टेक्टर
ने
टॉप-10
में
जगह
बना
ली
है।
बांग्लादेश
के
खिलाफ
सीरीज
में
किया
दमदार
प्रदर्शन
टेक्टर
ने
हाल
ही
बांग्लादेश
के
खिलाफ
खेली
गई
सीरीज
में
शानदार
प्रदर्शन
किया।
उन्होंने
तेज
बल्लेबाजी
के
साथ
टीम
की
जीत
में
अहम
भूमिका
निभाई।
टेक्टर
ने
चेम्सफोर्ड
में
बांग्लादेश
के
खिलाफ
करियर
की
सर्वश्रेष्ठ
140
रन
की
पारी
खेली।
इसके
साथ
ही
23
वर्षीय
खिलाड़ी,
सीरीज
में
कुल
206
रन
बनाकर
सबसे
तेज
रन-स्कोरर
भी
बन
गए
हैं।
आईसीसी
मेन्स
वनडे
बैटिंग
रैंकिंग
में
7वें
स्थान
पर
टेक्टर
दरअसल,
लेटेस्ट
एमआरएफ
टायर्स
आईसीसी
मेन्स
वनडे
बैटिंग
रैंकिंग
में
आयरलैंड
के
युवा
हैरी
टेक्टर
ने
शीर्ष
10
में
शानदार
एंट्री
ले
ली
है।
इसके
साथ
ही
टेक्टर
ने
72
रेटिंग
अंकों
की
भारी
वृद्धि
दर्ज
की
है।
टेक्टर
अब
722
अंकों
के
साथ
सातवें
स्थान
पर
पहुंच
गए
हैं।
इस
लिस्ट
में
अभी
भी
पाकिस्तान
के
कप्तान
बाबर
आजम
886
अंकों
के
साथ
टॉप
पर
बने
हुए
हैं।
शुुभमन
गिल
का
जलवा
बरकरार
इस
लिस्ट
में
दक्षिण
अफ्रीका
के
बल्लेबाज
रासी
वैन
डेर
डूसन
ने
777
अंकों
के
साथ
अपना
दूसरा
स्थान
बरकरार
रखा
है।
पाकिस्तानी
खिलाड़ी
फखर
जमां
ने
755
अंकों
के
साथ
तीसरे
और
इमाम-उल-हक
ने
745
अंकों
के
साथ
चौथे
स्थान
पर
हैं।
इस
लिस्ट
में
भारत
के
युवा
बल्लेबाज
शुभमन
गिल
ने
738
अंकों
के
साथ
टॉप-5
में
जगह
बनाई
है।
वहीं
डेविड
वॉर्नर
को
छठे
स्थान
पर
रखा
गया
है।
स्टार
बल्लेबाज
विराट
कोहली,
क्विंटन
डी
कॉक
और
रोहित
शर्मा
रैंकिंग
में
क्रमश:
आठवें,
नौवें
और
दसवें
स्थान
पर
हैं।
टेक्टर
ने
722
अंक
की
नई
रेटिंग
प्राप्त
की
है।
इसके
साथ
ही
आयरलैंड
के
एक
पुरुष
बल्लेबाज
द्वारा
वनडे
क्रिकेट
में
हासिल
की
गई
अब
तक
की
सबसे
अधिक
रेटिंग
है,
जिसमें
दाएं
हाथ
के
बल्लेबाज
रोहित
शर्मा,
क्विंटन
डी
कॉक,
स्टीव
स्मिथ,
जोस
बटलर
और
विराट
कोहली
जैसे
स्टार
खिलाड़ियों
को
पीछे
छोड़
दिया
है।
दरअसल,
टेक्टर
को
अभी
अपनी
रैंकिंग
में
और
सुधार
करने
का
मौका
मिलेगा,
जब
आयरलैंड
जून
और
जुलाई
के
दौरान
जिम्बाब्वे
में
आईसीसी
मेन्स
क्रिकेट
वर्ल्ड
कप
क्वालीफायर
में
भाग
लेगा।
कप्तान
एंडी
बालबर्नी
ने
आईसीसी
के
हवाले
से
कहा,
‘उसके
पास
आगे
बढ़ने
और
आयरिश
क्रिकेट
के
महान
खिलाड़ियों
में
से
एक
होने
के
लिए
सभी
गुण
हैं
और
मुझे
उम्मीद
है
कि
हम
उसकी
मदद
कर
सकते
हैं।’
वह
हमारे
लिए
जितने
अधिक
रन
बनाएंगे,
हम
उतनी
ही
बेहतर
जगह
बनने
जा
रहे
हैं।’
English summary
Ireland batter Harry Tector jumps to Top 10 ICC Men’s ODI Batting Rankings
Source link