BCB: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ शेड्यूल का किया ऐलान, 14 जून से ढाका में होगी भिड़ंत | bcb announces schedule against afghanistan one off test to be played from 14 june

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान के बांग्लादेश दौरे के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। 14 जून को ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट के साथ शुरू होगा।
Cricket
oi-Sohit Kumar

Bangladesh
vs
Afghanistan
Series:
बांग्लादेश
क्रिकेट
बोर्ड
(BCB)
ने
अफगानिस्तान
के
बांग्लादेश
दौरे
के
लिए
शेड्यूल
जारी
कर
दिया
है,
जोकि
14
जून
को
ढाका
के
शेर-ए-बांग्ला
नेशनल
स्टेडियम
में
एकमात्र
टेस्ट
के
साथ
शुरू
होगा।
इस
सीरीज
के
लिए
अफगानिस्तान
टीम
10
जून
को
बांग्लादेश
पहुंच
जाएगी।
इसके
बाद
वे
भारत
की
यात्रा
करेंगे।
हालांकि,
बीच
में
ईद-उल-अजहा
होने
के
कारण
टूर
पर
ब्रेक
रहेगा।
चटोग्राम
में
खेले
जाएंगे
वनडे
सीरीज
के
सभी
मैच
अफगानिस्तान
तीन
मैचों
की
वनडे
सीरीज
शुरू
होने
से
चार
दिन
पहले
1
जुलाई
को
इंडिया
से
बांग्लादेश
लौट
जाएगी,
जिसमें
सभी
खेल
चटोग्राम
में
खेले
जाएंगे।
इस
दौरे
में
सिलहट
में
दो
मैचों
की
टी20ई
सीरीज
भी
शामिल
है,
जोकि
16
जुलाई
को
समाप्त
होगी।
बांग्लादेश
से
पहले
श्रीलंका
के
साथ
भिड़ेगी
अफगानिस्तान
की
टीम
बांग्लादेश
के
खिलाफ
अपना
मल्टी
फॉर्मेट
दौरा
शुरू
करने
से
पहले
अफगानिस्तान
2
जून
से
शुरू
होने
वाली
तीन
मैचों
की
वनडे
सीरीज
में
श्रीलंका
के
साथ
भिड़ेगी।
इससे
पहले
जब
दोनों
देश
लंबे
फॉर्मेट
में
भिड़े
थे,
तब
अफगानिस्तान
ने
बांग्लादेश
के
खिलाफ
224
रन
की
शानदार
जीत
दर्ज
की
थी।
इस
बीच
एकदिवसीय
मैचों
में
बांग्लादेश
ने
हेड-टू-हेड
मुकाबलों
में
7-4
जीत
का
रिकॉर्ड
अपने
नाम
कर
चुकी
है,
जबकि
अफगानिस्तान
ने
सबसे
छोटे
फॉर्मेट
(T-20)
में
6-3
से
रिकॉर्ड
जीत
दर्ज
की
है।
शाकिब
अल
हसन
को
उंगली
की
चोट
के
कारण
खेल
से
बाहर
कर
दिया
गया
और
वह
छह
सप्ताह
तक
मैदान
से
बाहर
रहेंगे।
Detailed
schedule
has
been
announced
for
Afghanistan’s
all-format
tour
of
Bangladesh
🗒https://t.co/Yf34md5iT2—
ICC
(@ICC)
May
17,
2023
फुल
शेड्यूल
-
14-18
जून-
एकमात्र
टेस्ट,
ढाका -
5
जुलाई-
पहला
वनडे,
चटोग्राम -
8
जुलाई-
दूसरा
वनडे,
चटोग्राम -
11
जुलाई-
तीसरा
वनडे,
चटोग्राम -
14
जुलाई-
पहला
टी20,
सिलहट -
16
जुलाई-
दूसरा
टी20,
सिलहट
फिलहाल,
टीमों
की
घोषणा
की
जानी
बाकी
है,
बांग्लादेश
के
ऑलराउंडर
शाकिब
अल
हसन
आयरलैंड
के
खिलाफ
वनडे
सीरीज
के
दौरान
उंगली
की
चोट
के
कारण
एकमात्र
टेस्ट
से
बाहर
हो
सकते
हैं।
English summary
bcb announces schedule against afghanistan one off test to be played from 14 june