Police took out a procession of miscreants | पुलिस ने निकाला बदमाशों का जुलूस: सदर में लहरा रहे थे हथियार, गिरफतार कर जेल भेजा – Betul News

मारपीट की एक शिकायत और फिर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार शाम कोतवाली पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर शहर में उनका जुलूस निकाला। जिन्हें कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया गया है।
.
कोतवाली टीआई देवकरण डेहरिया के मुताबिक बुधवार इटारसी रोड पर दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद जमकर हाथापाई हुई थी। यहां टिकारी क्षेत्र के कुछ युवक विक्की गोस्वामी से झगड़ा करने पहुंचे थे। इस दौरान मारपीट करने वाले युवक हथियार भी लहराते रहे। इससे विक्की को चोट भी आई। जिसकी उसने कोतवाली में शिकायत भी की थी।
इस विवाद के दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने युवक निखिल और उसके तीन अन्य साथियों को आर्म्स एक्ट और शांति भंग करने की धाराओं में गिरफ्तार कर कोर्ट और एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफतार में लेकर बाकायदा जुलूस भी निकाला। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है की वाहन खराब होने के कारण आरोपियों को पैदल कोर्ट तक ले जाना पड़ा। इन युवकों का पुराना विवाद बताया जा रहा है।जिस पर एक दूसरे से बात करने वे सदर की एक चाय दुकान पर पहुंचे थे। जहां बात बिगड़ने के बाद उन्होंने खूब हंगामा किया।
Source link