स्पोर्ट्स/फिल्मी

IPL 2023: मार्कस स्टोइनिस ने बनाया LSG के लिए चौथा सर्वोच्च स्कोर, अंतिम 3 ओवर में ऐसे पलट दी पारी | IPL 2023 LSG vs MI: Marcus Stoinis makes 4th highest score for Lucknow Super Giants, read how did he play

मार्कस स्टोइनिस ने आईपीएल 2023 में एक और तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम के लिए एक बेहतरीन स्कोर खड़ा किया है। इस बल्लेबाज ने अंतिम 3 ओवर में देखते ही देखते पारी का नजारा ही बदल दिया।

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
Marcus Stoinis

आईपीएल
2023
के
मुकाबले
में
मार्कस
स्टोइनिस
(Marcus
Stoinis)
ने
एक
और
जबरदस्त
पारी
खेली।
यह
मैच
लखनऊ
के
इकाना
क्रिकेट
स्टेडियम
में
मेजबान
लखनऊ
सुपर्जायंट्स
(Lucknow
Super
Giants)
और
मुंबई
इंडियंस
(Mumbai
Indians)
के
बीच
हो
रहा
है
जहां
मार्कस
ने
अपनी
टीम
की
पहले
बैटिंग
के
दौरान
47
गेंदों
पर
नाबाद
89
रनों
की
पारी
खेली।

ऑस्ट्रेलियाई
धाकड़
ऑलराउंडर
ने
8
छक्के
और
4
चौके
लगाए।
इस
पारी
के
दम
पर
लखनऊ
की
टीम
एक
चुनौतीपूर्ण
पिच
पर
3
विकेट
के
नुकसान
पर
177
रनों
का
स्कोर
बनाने
में
कामयाब
रही।
ये
मैच
प्लेऑफ
में
बने
रहने
के
लिए
लखनऊ
और
मुंबई
दोनों
के
नजरिए
से
मैच
काफी
महत्वपूर्ण
है।

स्टोइनिस
की
पारी
की
खासियत
इस
मुश्किल
पिच
पर
उनका
ढलना
और
फिर
गेंदबाजों
की
बखिया
उधेड़ना
है।
ये
ऐसी
पिच
नहीं
है
जहां
आपको
बहुत
आसानी
से
शॉट
लगते
हुए
नजर
आएंगे।
इसलिए
बीच
में
आकर
समय
बिताना
काफी
महत्वपूर्ण
है।

स्टोइनिस
को
यह
करने
का
मौका
कुणाल
पांड्या
के
साथ
मिला
और
दोनों
ने
जेसन
बेहरेनडॉर्फ
द्वारा
2
विकेट
जल्दी
गिराने
के
बाद
एक
बढ़िया
अर्धशतकीय
साझेदारी
निभाई।
इसके
साथ
ही
स्टोइनिस
ने
लखनऊ
की
टीम
के
लिए
चौथा
सर्वोच्च
स्कोर
भी
बना
दिया
है।

लखनऊ
के
लिए
सर्वोच्च
स्कोर
क्विंटन
डिकॉक
के
नाम
है
जिन्होंने
केकेआर
के
खिलाफ
140
रनों
की
नाबाद
पारी
खेली
थी।
इसके
अगले
दो
स्कोर
केएल
राहुल
के
नाम
है
जिन्होंने
दोनों
ही
बार
मुंबई
इंडियंस
के
खिलाफ
मैच
खेले
और
दोनों
ही
बार
103
रनों
की
पारियां
खेली।

कुणाल
पांड्या
के
रिटायर
होने
के
बावजूद
स्टोइनिस
का
जलवा
इस
कदर
था
कि
लखनऊ
ने
अंतिम
3
ओवर
में
54
रन
ठोक
दिए।
18वें
ओवर
में
24
रन
आए
और
ये
क्रिस
जॉर्डन
ने
किया
था।
लखनऊ
की
पारी
के
लिए
ये
ओवरअहम
है
क्योंकि
यहीं
से
पूरा
मोमेंटम
शिफ्ट
हो
गया।

LSG vs MI: लखनऊ की धीमी पिच पर मार्कस स्टोइनिस का तेज प्रहार, एलएसजी ने दिया 178 रनों का टारगेटLSG
vs
MI:
लखनऊ
की
धीमी
पिच
पर
मार्कस
स्टोइनिस
का
तेज
प्रहार,
एलएसजी
ने
दिया
178
रनों
का
टारगेट

इस
ओवर
में
क्रिस
जॉर्डन
ने
लगातार
खराब
गेंदबाजी
की
जहां
पहली
गेंद
पर
छक्का,
दूसरी
पर
कोई
रन
नहीं
आया,
अगली
दो
गेंदों
पर
चौके,
पांचवी
गेंद
पर
छक्का
और
छठी
गेंद
पर
फिर
नजाकत
से
मारा
गया
एक
और
चौक
शामिल
था।
19
और
20
ओवर
में
15
15
रन
बने।

17वें
ओवर
में
मार्कस
स्टोइनिस
35
गेंदों
पर
नाबाद
45
रन
बनाकर
खेल
रहे
थे
लेकिन
20वें
ओवर
की
समाप्ति
तक
उन्होंने
47
गेंदों
पर
नाबाद
89
रनों
की
पारी
खेली
थी
जो
उनकी
अति
आक्रामकता
को
बयान
करती
है।
यह
आईपीएल
के
इस
सीजन
में
स्टोइनिस
का
सर्वोच्च
स्कोर
भी
है।
उन्होंने
अभी
तक
13
मुकाबलों
में
33.45
की
औसत
और
151.44
के
स्ट्राइक
रेट
से
368
रन
ठोक
दिए
हैं।

Recommended
Video

IPL
2023:
Marcus
Stoinis
ने
किया
Chris
Jordan
का
ओवर
बर्बाद,
LSG
vs
MI
|
वनइंडिया
हिंदी

पारी
के
बाद
स्टोइनिस
ने
कहा,
“यहां
काफी
गर्मी
थी
तो
कुछ
कैलोरी
खर्च
हो
गई
है।
कुणाल
पांड्या
के
साथ
साझेदारी
अच्छी
रही।
यह
बैटिग
के
लिए
बहुत
आसान
विकेट
नहीं
था
लेकिन
अगर
आप
यहां
पर
कुछ
समय
बिताते
हैं
तो
बल्लेबाजी
आसान
हो
जाती
है।”

English summary

IPL 2023 LSG vs MI: Marcus Stoinis makes 4th highest score for Lucknow Super Giants, read how did he play




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!