अजब गजब

शेयर बाजार से पैसा बनाने का मिल गया फार्मूला! अब नहीं डूबेंगे पैसे, आप भी जानिए और छापिए नोट

हाइलाइट्स

पुख्ता जानकारी या तथ्यों (Facts) के आधार पर स्‍टॉक्‍स में निवेश करें.
घबराहट या हड़बड़ी में किसी शेयर में पैसे लगाने या निकालने का निर्णय न लें.
अपने पोर्टफोलियो में विविधता जरूर लाएं ताकि रिस्‍क को कम किया जा सके.

नई दिल्‍ली. शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाने वाला हर निवेशक चाहता है कि उसे मुनाफा ही मुनाफा हो. लेकिन सभी इनवेस्‍टर की यह इच्‍छा पूरी नहीं होती. स्‍टॉक मार्केट में कुछ निवेशक अपना सबकुछ लुटा बैठते हैं, तो कुछ खूब नोट छाप लेते हैं. बहुत से लोगों को लगता है कि कुछ लोगों के पास शेयर बाजार से पैसा बनाने का सीक्रेट फार्मूला (Money Making Farmula) होता है, जिसके सहारे वे अच्‍छा-खासा पैसा बाजार से कमा लेते हैं. जबकि असल में शेयर बाजार से कमाई करने वाले निवेशक स्‍टॉक मार्केट इनवेस्‍टमेंट के बेसिक फंडामेंटल का पूरी तरह पालन करते हैं. वे उन गलतियों को अच्‍छे से पहचानते हैं और उनसे बचते हैं, जिनके कारण ज्‍यादातर निवेशक अपना पैसा डूबो बैठते हैं.

अगर अपनी पूंजी को सुरक्षित रखते हुए शेयर बाजार से मुनाफा कमाना है, तो इन गलतियों से बचना बेहद जरूरी है. मुनाफा कमाने की हड़बड़ी, भावनाओं में बहकर निवेश और किसी भी टिप्‍स पर पैसे लगा देने से लाखों लोग अपना पैसा स्‍वाह कर बैठे हैं. अगर आपको भी शेयर बाजार से पैसा बनाना है तो आपको कुछ बातों को गांठ बांध लेनी चाहिए. अगर एक आम निवेशक द्वारा की जाने वाली कुछ कॉमन मिस्‍टेक नहीं करेंगे, तो मुनाफा होने की संभावना बहुत बढ़ जाएगी.

ये भी पढ़ें-  आपके पोर्टफोलियो की ‘लंका’ लगा सकते हैं ये 4 शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- बेचने में ही भलाई? जानिए शेयरों के नाम

दिल नहीं दिमाग की सुनें
बाजार में पैसा लगाने वाले निवेशक अगर पुख्ता जानकारी या तथ्यों (Facts) के आधार पर स्‍टॉक्‍स में निवेश करेंगे तो फायदे की बजाय नुकसान ही होगा. लालच या डर जैसे इमोशन के वशीभूत होकर अगर आप शेयर खरीदेंगे या बेचेंगे तो आप दिवालिया जल्‍द ही पिट जाएगा. इस ढंग से पैसे लगाने की बजाय लंबे समय के लिए अनुशासित ढंग से निवेश करना चाहिए. सही तथ्‍यों और जानकारियों के आधार पर ही पैसा लगाने या शेयर बेचने का निर्णल लेना चाहिए.

मशहूर निवेशक होवार्ड मार्क्‍स (investor Howard Marks) का कहना कि अगर को कोई निवेशक मार्केट की पल-पल बदलती परिस्थितियों के अनुसार अपने पोर्टफोलियो में जल्‍दी-जल्‍दी बदलाव करता है तो वो कमाई नहीं कर सकता. निवेश निर्णय मार्केट की स्थितियों के अनुसार नहीं, बल्कि तार्किक मूल्‍यांकन और परिस्थितियों के गहन अध्‍ययन के बाद ही लें, घबराहट या हड़बड़ी में नहीं.

झुंड के पीछे न चलें
दिग्‍गज निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffet) ने निवेशकों को एक राय बहुत पहले दी थी. बफेट का मंत्र है कि “जब दूसरे लालची हों तो डरें और जब दूसरे डरें तब आप लालची बनें.” बफेट के इस मंत्र का अर्थ है कि जब दूसरे निवेशक धड़ाधड़ खरीददारी कर रहे हों तो आपको बहुत संभलकर निवेश करना चाहिए. लेकिन, जब लोग भयभीत होकर बिकवाली कर रहे हों तो आपको उस स्थिति का फायदा उठाते हुए खरीदारी करनी चाहिए और डरपोक बनने के बजाए लालची बनना चाहिए.

एक ही टोकरी में न रखें सारे अंडे
अपनी सारी पूंजी किसी एक ही शेयर या सेक्टर में झोंकना दूसरी सबसे बड़ी गलती है, जो आम निवेशक करता है. कहा भी गया है कि अपने सारे अंडे एक ही टोकरी में नहीं रखने चाहिए. आपके पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन होना चाहिए. निवेशकों को अपने फंड को अलग-अलग तरह के एसेट क्लास में बांटकर लगाना चाहिए. नए रिटेल निवेशकों को आमतौर पर शेयरों में सीधे निवेश करने की बजाय म्यूचुअल फंड्स के जरिए पैसे लगाने चाहिए.

कंपनी या एसेट के फंडामेंटल की अनदेखी न करें
अगर आप मार्केट ट्रेंड्स, टिप्स या अफवाहों के आधार पर जल्दबाजी में पैसे कंपनी या एसेट क्‍लास के फंडामेंटल जाने बिना ही पैसे लगाते हैं, तो आप अपने पैर पर कुल्‍हाड़ी मार रहे हैं. इस तरह से निवेश करना अपनी पूंजी को खतरे में डालना है. जिस भी कंपनी, फंड या एसेट क्लास में पैसे लगाने जा रहे हैं, उसकी आर्थिक स्थित, परफॉर्मेंस और ग्रोथ की संभावनाओं के बारे में ठोस जानकारी पहले हासिल करें.

अमीर बनने की हड़बड़ी से बचें
शेयर बाजार में पैसा लगाकर आप रातोंरात अमीर नहीं बन सकते. यहां से पैसा कमाने के लिए आपमें धैर्य होना चाहिए. शेयर बाजार कोई जादू से पैसे दोगुने-तिगुने करने की जगह नहीं है. दो-चार महीने में पैसे दोगुने करने का दावा करने वाली टिप्‍स के झांसे में आ गए तो भारी घाटे में जा सकते हैं. शेयर बाजार में कहावत है कि यहां पैसा शेयर खरीदने और बेचने से नहीं बल्कि इंतजार करने से मिलता है. इसलिए आपको भी इस मंत्र को कड़ाई से फॉलो करना चाहिए और लॉन्‍ग टर्म इनवेस्‍मेंट ज्‍यादा करना चाहिए.

Tags: Business news in hindi, Investment tips, Money Making Tips, Stock market


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!