मध्यप्रदेश

5 KM दूर जाकर लाना पड़ता है पानी, मवेशी मर रहे; निजी कुएं से पानी भरने पर मनाही | Water has to be brought from 5 km away, cattle are dying; Prohibition on filling water from private well

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivpuri
  • Water Has To Be Brought From 5 Km Away, Cattle Are Dying; Prohibition On Filling Water From Private Well

शिवपुरी36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गर्मी आते ही जल संकट गहराने लगा है। बदरवास जनपद की ग्राम पंचायत धामनटूक की आदिवासी महिलाओं ने कलेक्टर से जनसुनवाई में गुहार लगाई है।

महिलाओं का कहना है कि उनके मोहल्ले में न ही पानी की व्यवस्था है और न ही बिजली की। उन्हें करीब 5 से 7 किलोमीटर दूर जाकर पानी भर कर लाना पड़ता है, जबकि उनके गांव में दूसरे कुएं भी है लेकिन ग्रामीण उनके कुएं से पानी नहीं भरने देते हैं इसीलिए हमें गांव से बाहर जाकर पानी लाना पड़ता है। मवेशियों के लिए पानी की पूर्ति नहीं कर पा रहे हैं इससे कई मवेशी प्यासे मर चुके हैं।

महिलाओं ने कहा कि गांव के सरपंच ने एक कुआं खुदवाया था, जिसे भी अधूरा छोड़ दिया गया है जबकि उसकी राशि निकाली गई है। आदिवासी मोहल्ले के कई परिवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अगर कलेक्टर पंचायत में हस्तक्षेप कर गांव में पानी की व्यवस्था करा दें तो उन्हें समस्या से निजात मिल जाएगी।

धामनटूक गांव की सचिव राम कुमार कुशवाह का कहना है कि आदिवासी मोहल्ले में एक कुआं पूर्व सरपंच के समय में खुदवाया था लेकिन जलस्तर कम होने के कारण उसका पानी सूख गया है, साथ ही आदिवासी मोहल्ले में आंगनवाड़ी के पास एक हैंडपंप है, उसकी पानी की मोटर खराब हो चुकी है। पीएचई विभाग को मोटर बदलवाने के लिए अवगत करा दिया गया है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!