Virat Kohli: जब फैन के सिर चढ़कर बोली कोहली की दीवानगी, क्रिएटीविटी देख खुद मिलने पहुंच गए विराट | Virat Kohli hardcore fan meets Kohli with an image of Kohli

आईपीएल में आरसीबी के अनुभवी क्रिकेटर विराट कोहली इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में हैं, और अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।
Cricket
oi-Sohit Kumar

IPL
2023:
आईपीएल
में
आरसीबी
के
अनुभवी
क्रिकेटर
विराट
कोहली
इस
सीजन
शानदार
फॉर्म
में
हैं,
और
अपनी
टीम
के
लिए
लगातार
रन
बना
रहे
हैं।
वह
आरसीबी
के
लिए
सबसे
ज्यादा
रन
बनाने
वालों
की
लिस्ट
में
दूसरे
स्थान
पर
हैं।
कोहली
ने
12
पारियों
में
39.81
के
औसत
और
131.53
के
स्ट्राइक
रेट
से
कुल
438
रन
बनाए
हैं।
इस
बीच
कोहली
के
प्रति
दीवानगी
भी
फैंस
के
सिर
चढ़कर
बोल
रही
है।
विराट
कोहली
के
लिए
फैन
ने
सिर
पर
बनवाई
क्रिकेटर
की
तस्वीर
दरअसल,
स्टार
क्रिकेटर
विराट
कोहली
के
चाहने
वालों
की
कोई
कमी
नहीं
है।
उनके
फैंस
भारत
के
हर
कोने
में
बसे
हुए
हैं,
जो
आए
दिन
विराट
के
लिए
कुछ
न
कुछ
नया
करते
रहते
हैं।
इस
बीच
कोहली
के
प्रति
एक
फैन
की
दीवानगी
की
हद
तो
तब
हो
गई,
जब
फैन
ने
अपने
सिर
पर
ही
विराट
की
तस्वीर
बनवा
डाली।
फैन
की
क्रिएटीविटी
देखने
मिलने
पहुंचे
विराट
कोहली
आप
तस्वीर
में
देख
सकते
हैं
कि
फैंस
द्वारा
किस
प्रकार
की
क्रिएटीविटी
की
गई
है।
विराट
कोहली
के
कट्टर
प्रशंसक
ने
जब
कोहली
की
तस्वीर
अपने
बालों
को
कटवाते
हुए
बनवाई
तो
शायद
उसको
अंदाजा
भी
नहीं
होगा
कि
भारतीय
क्रिकेट
टीम
के
पूर्व
कप्तान
विराट
कोहली
अपने
इस
फैंस
से
मिलने
पहुंच
जाएंगे।
A
Virat
Kohli
hardcore
fan
meets
Kohli
with
an
image
of
Kohli
as
his
hair
cut.
The
Craze
for
King.
pic.twitter.com/XV1pZ7IalO—
Johns.
(@CricCrazyJohns)
May
16,
2023
सोशल
मीडिया
पर
तेजी
से
वायरल
हो
रही
फैन
के
साथ
विराट
की
तस्वीर
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
तस्वीर
में
साफ
तौर
पर
देखा
जा
सकता
है
कि
विराट
कोहली
के
सामने
उनका
एक
फैन
खड़ा
है,
जिसके
सिर
पर
कोहली
की
तस्वीर
बनी
है।
अपने
फैन
के
ठीक
पीछे
खड़े
विराट
भी
ये
सब
देखकर
मुस्कराते
हुए
नजर
आ
रहे
हैं।
इस
तस्वीर
को
कोहली
के
फैंस
द्वारा
काफी
पसंद
किया
जा
रहा
है।
हालांकि,
इसकी
पुष्टि
नहीं
हो
सकती
है
कि
ये
तस्वीर
कब
की
है।
English summary
Virat Kohli hardcore fan meets Kohli with an image of Kohli