स्पोर्ट्स/फिल्मी

Virat Kohli: जब फैन के सिर चढ़कर बोली कोहली की दीवानगी, क्रिएटीविटी देख खुद मिलने पहुंच गए विराट | Virat Kohli hardcore fan meets Kohli with an image of Kohli

आईपीएल में आरसीबी के अनुभवी क्रिकेटर विराट कोहली इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में हैं, और अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News

Virat Kohli


IPL
2023:

आईपीएल
में
आरसीबी
के
अनुभवी
क्रिकेटर
विराट
कोहली
इस
सीजन
शानदार
फॉर्म
में
हैं,
और
अपनी
टीम
के
लिए
लगातार
रन
बना
रहे
हैं।
वह
आरसीबी
के
लिए
सबसे
ज्यादा
रन
बनाने
वालों
की
लिस्ट
में
दूसरे
स्थान
पर
हैं।
कोहली
ने
12
पारियों
में
39.81
के
औसत
और
131.53
के
स्ट्राइक
रेट
से
कुल
438
रन
बनाए
हैं।
इस
बीच
कोहली
के
प्रति
दीवानगी
भी
फैंस
के
सिर
चढ़कर
बोल
रही
है।


विराट
कोहली
के
लिए
फैन
ने
सिर
पर
बनवाई
क्रिकेटर
की
तस्वीर


दरअसल,
स्टार
क्रिकेटर
विराट
कोहली
के
चाहने
वालों
की
कोई
कमी
नहीं
है।
उनके
फैंस
भारत
के
हर
कोने
में
बसे
हुए
हैं,
जो
आए
दिन
विराट
के
लिए
कुछ

कुछ
नया
करते
रहते
हैं।
इस
बीच
कोहली
के
प्रति
एक
फैन
की
दीवानगी
की
हद
तो
तब
हो
गई,
जब
फैन
ने
अपने
सिर
पर
ही
विराट
की
तस्वीर
बनवा
डाली।


फैन
की
क्रिएटीविटी
देखने
मिलने
पहुंचे
विराट
कोहली


आप
तस्वीर
में
देख
सकते
हैं
कि
फैंस
द्वारा
किस
प्रकार
की
क्रिएटीविटी
की
गई
है।
विराट
कोहली
के
कट्टर
प्रशंसक
ने
जब
कोहली
की
तस्वीर
अपने
बालों
को
कटवाते
हुए
बनवाई
तो
शायद
उसको
अंदाजा
भी
नहीं
होगा
कि
भारतीय
क्रिकेट
टीम
के
पूर्व
कप्तान
विराट
कोहली
अपने
इस
फैंस
से
मिलने
पहुंच
जाएंगे।


ये
भी
पढ़ें-
IPL
2023:
‘क्या
सब
कुछ
ठीक
है
गौतम
गंभीर…’,
आरसीबी
की
जीत
पर
एलएसजी
के
मेंटॉर
से
फैन
ने
पूछ
लिया
सवाल


सोशल
मीडिया
पर
तेजी
से
वायरल
हो
रही
फैन
के
साथ
विराट
की
तस्वीर


सोशल
मीडिया
पर
वायरल
तस्वीर
में
साफ
तौर
पर
देखा
जा
सकता
है
कि
विराट
कोहली
के
सामने
उनका
एक
फैन
खड़ा
है,
जिसके
सिर
पर
कोहली
की
तस्वीर
बनी
है।
अपने
फैन
के
ठीक
पीछे
खड़े
विराट
भी
ये
सब
देखकर
मुस्कराते
हुए
नजर

रहे
हैं।
इस
तस्वीर
को
कोहली
के
फैंस
द्वारा
काफी
पसंद
किया
जा
रहा
है।
हालांकि,
इसकी
पुष्टि
नहीं
हो
सकती
है
कि
ये
तस्वीर
कब
की
है।

English summary

Virat Kohli hardcore fan meets Kohli with an image of Kohli




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!