नीचे दबने से 14 वर्षीय बालक की दम घुटने से मौत; परिजनों का पोस्टमॉर्टम से इनकार | A 14-year-old boy died of suffocation after being buried under; Relatives refuse postmortem

श्योपुर24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अनियंत्रित होकर देसी गोबर खाद से भरी ट्रॉली पलट गई, जिसमें एक 14 वर्षीय बालक ट्रॉली के नीचे दबकर गोबर की खाद में फंस गया। बालक की दम घुट जाने से मौके पर ही मौत हो गई। आवदा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जिले के आवदा थाना इलाके के राडेप गांव का है। सूरज पुत्र बालाराम आदिवासी (14) निवासी राडेप मंगलवार की शाम करीब 3 बजे राडेप गांव के पास खेतों पर परिजनों के साथ गोबर की देसी खाद को ट्रॉली से भरकर खेतों में डालने जाने के लिए जा रहे थे। इसी दौराीन रास्ते में ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। सूरज ट्रोली के नीचे दब गया और ऊपर गोबर की खाद गिर गई, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
परिजन सूरज को जिंदा समझकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने उसको देखकर मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बारे में आवदा थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह राजपूत का कहना है कि गोबर की खाद से भरी ट्रॉली के नीचे दबने से सूरज गोबर के अंदर गड़ गया था। इस वजह से उसका दम घुट गया और उसकी मौत हो गई। परिजन उसका पीएम कराने से इनकार कर रहे हैं। हम उन्हें समझा रहे हैं। मर्ग कायम करके मामले की जांच की जा रही है।
Source link