IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद के लीग स्टेज में ही बाहर होने के 4 बड़े कारण | IPL 2023 in Hindi: Top Reasons behind elimination of Sunrisers Hyderabad

IPL 2023 Sunrisers Hyderabad: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के प्लेऑफ से सनराइजर्स हैदराबाद के बाहर होने के क्या कारण रहे
Cricket
oi-Antriksh Singh

आईपीएल
2023
(IPL
2023)
से
दिल्ली
कैपिटल्स
के
बाद
सनराइजर्स
हैदराबाद
(Sunrisers
Hyderabad)
की
टीम
भी
बाहर
हो
गई
है।
इस
टीम
के
अभी
दो
मुकाबले
खेले
जाने
बाकी
हैं
लेकिन
प्लेऑफ
की
रेस
से
तभी
बाहर
का
रास्ता
दिख
गया
था
जब
वे
15
मई
की
रात
गुजरात
टाइटंस
के
हाथों
हारे।
आइए
देखते
हैं
सनराइजर्स
हैदराबाद
के
प्लेऑफ
में
ना
पहुंचने
के
क्या
कारण
रहे।
बड़े
बल्लेबाजों
की
खराब
फॉर्म-
सनराइजर्स
हैदराबाद
की
टीम
में
हेनरिक
क्लासेन
को
छोड़कर
सभी
खिलाड़ियों
ने
दिक्कत
महसूस
की।
हैरी
ब्रूक
को
13.25
करोड़
में
खरीदकर
इस
बार
बड़ा
हंगामा
बरपाया
गया
लेकिन
इस
खिलाड़ी
ने
केकेआर
के
खिलाफ
मुकाबले
में
शतक
को
छोड़कर
पूरे
सीजन
में
कुछ
नहीं
किया।
यहां
तक
कि
उन्हें
बाद
के
कुछ
मैचों
में
बाहर
भी
बिठाना
पड़ा।
हैरी
ने
9
मैचों
में
20.38
की
औसत
के
साथ
163
रन
बनाए।
यही
हाल
उनके
कप्तान
एडन
मार्क्रम
का
रहा
जिन्होंने
11
मैचों
में
21.0
की
औसत
से
217
रन
बनाए।
हद
तब
हो
गई
जब
भारत
के
विश्वसनीय
बल्लेबाज
राहुल
त्रिपाठी
और
मयंक
अग्रवाल
भी
कुछ
खास
नहीं
कर
पाए।
त्रिपाठी
ने
12
मैचों
में
258
रन
बनाए
जिसमें
उनका
औसत
23.45
का
रहा।
मयंक
अग्रवाल
की
स्थिति
और
भी
खराब
रही
जिन्होंने
9
मैचों
में
20.77
की
औसत
से
187
रन
बनाए।
ऐसे
प्रदर्शन
से
कोई
भी
टीम
नहीं
जीत
सकती
है।
गेंदबाजी
का
बुरा
हाल-
बॉलिंग
का
हाल
बहुत
बदतर
रहा
क्योंकि
भुवनेश्वर
कुमार
जैसा
गेंदबाज
एक
मुकाबले
को
छोड़कर
सीजन
में
फीका
ही
साबित
हुआ।
भुवनेश्वर
में
15
मई
की
रात
5
विकेट
चटकाए
जिसके
चलते
वे
12
मैचों
में
14
विकेट
लेकर
12वें
स्थान
पर
है
वरना
उनकी
स्थिति
और
बुरी
थी।
उमरान
मलिक
इस
पूरे
सीजन
के
सबसे
फ्लॉप
गेंदबाजों
में
एक
शामिल
हुए।
पिछले
सीजन
में
वे
एक
सुपरस्टार
बॉलर
थे।
मलिक
ने
7
मैचों
में
5
विकेट
चटकाए
और
उनका
इकोनामी
रेट
10.35
का
रहा।
टी
नटराजन
से
यॉर्कर
की
उम्मीद
थी
लेकिन
वह
11
मैचों
में
9
विकेट
ले
पाए
और
उनका
इकोनमी
रेट
9.17
का
रहा।
सिर्फ
मयंक
मारकंडे
ही
कुछ
हद
तक
चमक
पाए
और
उन्होंने
10
मैचों
में
7.89
के
इकोनामी
रेट
से
12
विकेट
लिए।
लेकिन
फिर
से
क्या
कोई
टीम
सिर्फ
एक
अंडरडॉग
बॉलर
के
दम
पर
प्रदर्शन
कर
सकती
है?
कोचिंग
स्टाफ
क्या
कर
रहा
था?
जब
सनराइजर्स
की
टीम
अपने
पिछले
मुकाबले
में
गुजरात
के
हाथों
हारने
वाली
थी
तो
एसआरएच
के
हेड
कोच
ब्रायन
लारा
डगआउट
में
बैठे
हुए
हंस
रहे
थे
जिसने
फैंस
को
काफी
गुस्सा
दिलाया।
इस
बार
लारा
की
कोचिंग
समझ
में
नहीं
आई
है।
कल
हुए
मुकाबले
तक
भी
इस
टीम
की
प्लेइंग
इलेवन
सेट
ही
नहीं
थी।
राहुल
त्रिपाठी
को
विफलताओं
के
बावजूद
बार-बार
खिलाया
जाता
रहा।
ग्लेन
फिलिप
को
राजस्थान
रॉयल्स
के
खिलाफ
मैच
जिताने
वाले
प्रदर्शन
के
बाद
बाहर
कर
दिया
गया।
उमरान
मलिक
को
ज्यादा
मौके
नहीं
दिए
गए।
उनके
ऊपर
बिल्कुल
विश्वास
नहीं
किया
गया
जिससे
तेज
गेंदबाज
का
कॉन्फिडेंस
कम
हुआ।
कुल
मिलाकर
कोचिंग
पर
भी
सवाल
खड़े
होते
हैं।
जीते
हुए
मैचों
को
गंवाना-
सनराइजर्स
हैदराबाद
कम
से
कम
तीन
मैच
सीजन
में
ऐसे
हारी
जिसमें
वे
जीत
सकते
थे।
ये
मुकाबले
दिल्ली
कैपिटल्स,
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
और
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
के
खिलाफ
थे।
इन
मैचोों
में
हैदराबाद
वहां
से
फिसरी
जहां
उनके
पैर
मजबूती
से
जम
रहे
थे।
आईपीएल
2023
में
सनराइजर्स
कप्तानी,
कोचिंग,
स्टार
खिलाड़ी
और
मैनेजमेंट
के
स्तर
पर
बुरी
तरह
फेल
हुई
जिसके
नतीजे
में
प्लेऑफ
से
बाहर
का
रास्ता
देखना
पड़ा।
Recommended
Video

IPL
2023:
Gujarat
Titans
ने
बनाई
Playoff
में
जगह,
कप्तान
Hardik
Pandya
ने
कहा
ये
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
IPL 2023 in Hindi: Top Reasons behind elimination of Sunrisers Hyderabad
Source link