Mp News:cm ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए पैसे मांगने वाले उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी संजय जैन को बर्खास्त किया – Mp News: Cm Sacked Osd Sanjay Jain Of Higher Education Department From Government Service

संजय जैन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भ्रष्टाचार के मामले में फंसे उच्च शिक्षा विभाग में पदस्थ क्लास वन अधिकारी एवं ओएसडी संजय जैन को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। बता दें जैन का अनुकंपा नियुक्ति को लेकर एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी संजय जैन का दो माह पूर्व एक ऑडियो वायरल हुआ था। इस ऑडियो में संजय जैन अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण में आवेदनकर्ता निशांत से डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे थे। निशांत को पिता की मौत के बाद विभाग में सहायक ग्रेड-3 के पद पर पदस्थ किया गया था। जैन के निशांत से घूस मांगने के ऑडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लिया और जैन को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए थे।
इस मामले में दो माह में विभागीय जांच पूरी हुई, जिसमें जैन दोषी पाए गए। इसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर संजय जैन को शासकीय सेवा से बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया है। भ्रष्टाचार , रिश्वत जैसे मामले में जीरो टॉलरेंस के सिद्धांत पर त्वरित निर्णय लिए जा रहे है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर विगत दो माह में 15 मार्च के बाद अब तक भ्रष्टाचार के 75 प्रकरण में 119 शासकीय सेवकों के विरूद्ध अभियोजन की मंजूरी भी दी गई है।
Source link