देश/विदेश

महाराष्ट्र: MVA को मिलेंगे मुस्लिमों के वोट, इसे रोकने के लिए भड़काए जा रहे दंगे- शिवसेना UBT का आरोप

औरंगाबाद (महाराष्ट्र). शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता और पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे ने सोमवार को दावा किया कि मुस्लिम मतों को महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की ओर जाने से रोकने के लिए महाराष्ट्र में दंगे भड़काए जा रहे हैं. खैरे की टिप्पणी तब आई है जब दो दिन पहले अकोला शहर में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 8 अन्य घायल हो गए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बजरंगबली को चुनावी मुद्दा बनाने के बावजूद कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीत नहीं पाई.

चंद्रकांत खैरे ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया, ‘‘हम बजरंगबली की पूजा करते हैं और वह हमारे साथ हैं. पहले, जब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में एमवीए सरकार थी तो राज्य में कोई साम्प्रदायिक तनाव नहीं था, लेकिन अब जब से एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस गठबंधन सत्ता में आया है, साम्प्रदायिक तनाव पैदा हो रहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसे हिंदुओं और मुसलमानों के बीच दरार पैदा करने के लिए उकसाया जा रहा है.

मुस्लिम वोट महा विकास आघाड़ी की ओर जार रहे
उन्होंने दावा किया कि ‘मुस्लिम वोट महा विकास आघाड़ी की ओर जा रहे हैं. हिंदू और मुस्लिम एक साथ आ रहे हैं. इसे रोकने के लिए राजनीति तथा अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी के तौर पर ऐसी हिंसा भड़काई जा रही है.’

इम्तियाज जलील को आंदोलन के लिए उकसाया
औरंगाबाद से पूर्व लोकसभा सदस्य ने किसी का नाम लिए आरोप लगाया कि औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर करने के विरोध में एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील द्वारा मार्च में किए गए आंदोलन के पीछे भाजपा नेता थे. खैरे ने दावा किया, ‘‘भाजपा नेताओं ने इम्तियाज जलील को आंदोलन करने तथा औरंगाबाद का नाम बदलने का विरोध करने को कहा. बाद में किरादपुरा इलाके में हुई हिंसा इसका नतीजा थी.’’

शेवगांव हिंसा की कराई जाए जांच
शिवसेना (यूबीटी) विधान परिषद सदस्य अंबादास दानवे ने दावा किया कि महाराष्ट्र में मौजूदा सरकार जानबूझकर इस तरह के दंगे भड़का रही है. राज्य विधान परिषद में विपक्ष के नेता ने दावा किया, ‘‘यह (हिंसा) पहले देश के अन्य हिस्सों में भी देखी गयी. अहमदनगर में शेवगांव हिंसा के पीछे के उद्देश्य की जांच की जानी चाहिए. जब भाजपा सत्ता में होती है तो दंगे होते हैं.’’

Tags: Maharashtra News, Maharashtra Politics, Uddhav Thackeray news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!