जिला चौरसिया समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन: 9 नवयुवक-युवतियों और 2 जोड़ों के कराए गए पुनर्विवाह

छतरपुर। जिला चौरसिया समाज द्वारा शहर में गायत्री मंदिर के पास स्थित संस्कार वाटिका में दो दिवसीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें 9 नवयुवक-युवतियों और 2 जोड़ों के पुनर्विवाह कराए गए। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में डीआईजी ललित शाक्यवार और कार्यक्रम की अध्यक्षता केपी ग्रुप के आनंद चौरसिया ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में नपाध्यक्ष ज्योति चौरसिया, कलेक्टर संदीप जीआर और एसडीएम वलवीर रमण सहित समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।
चौरसिया समाज के जिलाध्यक्ष मानिक चंद्र चौरसिया ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन की शुरुआत मां सरस्वती पूजन के साथ हुई। समाज की महिला और पुरुष पदाधिकारियों ने मांचासीन अतिथियों का स्वागत मोतियों की माला, पगड़ी और शाॅल पहना कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीआईजी ललित शाक्यवार ने नवविवाहिता जोड़ों को आशिर्वाद देते हुए कहा कि शादी के बाद छोटी-छोटी बातों पर ध्यान न दें और अपना जीवन खुशी से जिएं। पारिवारिक विवाद को इतना न बढ़ाएं कि मामला पुलिस तक पहुंचे। कलेक्टर संदीप जीआर और नपाध्यक्ष ज्योति चौरसिया और समाज के जिलाध्यक्ष ने चौरसिया समाज की डिजिटल पत्रिका का विमोचन किया।
इस दौरान समाज में अपनी अलग पहचान बनाने वाले लोगों को अतिथियों ने चौरसिया रत्न से सम्मानित किया। समाज को हर संभव मदद करने और नई ऊर्जा के साथ दिशा देने वाले गजेंद्र चौरसिया को सम्मानित किया गया। वहीं समाज का हमेशा सहयोग करने पर नौगांव कॉलेज के पूर्व प्राचार्य एलसी चौरसिया, आयरन इंडस्ट्री के लिए रमेश चौरसिया, कंस्ट्रक्शन में अपना नाम रोशन करने वाले पेप्टेक ग्रुप के नीरज चौरसिया और समाज के लिए कार्य करने वाले राजेंद्र चौरसिया को सम्मानित किया गया। इस दौरान समाज के युवा अध्यक्ष राजेश चौरसिया, हरगोविंद चौरसिया, दीपाली नीरज चौरसिया, द्रोपदी चौरसिया, रचना चौरसिया और रश्मि सुधीर चौरसिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

दोपहर बाद जवाहर रोड स्थित कल्याण मंडपम से 11 दूल्हों की बैंड-बाजों के साथ बारात निकाली गई। जो गायत्री मंदिर से होते हुए संस्कार वाटिका पहुंची। यहां पर समाज के लोगों ने स्वागत कर अगवानी की। वरमाला कार्यक्रम के बाद सभी जोड़ों का हिंदू रिति से पंडित द्वारा विवाह कराया गया। इस सम्मेलन में साकेत के साथ रानी चौरसिया, धर्मेंद्र के साथ रीना चौरसिया, सुनील के साथ आकांक्षा चौरसिया, अखिलेश के साथ ज्योति चौरसिया, अजय के साथ दीपाली चौरसिया, अमर के साथ साक्षी चौरसिया, अमित के साथ कृतिका चौरसिया, कमलेश के साथ रोशनी चौरसिया और हरिओम के साथ रीना चौरसिया का विवाह कराया गया। वहीं भरत कुमार के साथ मीरा चौरसिया और राजू के साथ रागनी चौरसिया का पुर्नविवाह हुआ।
विवाहित जोड़ों को जिला चौरसिया समाज द्वारा सोने का मंगल सूत्र, ड्रेसिंग टेबल, सेंटर टेबल, डिनर सेट, कांशे की थाली, लोटा, लड़का-लड़की को घड़ी, कैसरोल, बांस के वर्तन, मिक्सी, लड्डू गोपाल, साड़ी, सिंगारदान, थाली सेट, कुकर, गोदरेज अलमारी, पलंग, बाक्स, रजाई-गद्दा, बेडशीट, चांदी की पायल-बिछिया, चांदी का सिक्का, स्टील की टंकी, कलश सेट, परात, जग और गिलास सेट, कूलर, कुर्सी सेट, इलेक्ट्रिक प्रेस और गठजोड़ा सहित अन्य सामग्री भेंट की गई।