देश/विदेश

आ गया बुलेट ट्रेन का दादा, 60 मिनट में दिल्‍ली से पटना तो 90 में हावड़ा, बाबा भारती के सुल्‍तान से भी तेज रफ्तार – high speed flying train 1000 kilometer per hour speed delhi to patna in 1 hour maglev transport system

नई दिल्‍ली. भारत में सेमी हाई-स्‍पीड रेल प्रोजेक्‍ट के तहत वंदे भारत ट्रेन देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में फर्राटा भर रही है. इंडियन रेलवे लगातार इसका विस्‍तार कर रहा है. दूसरी तरफ, हाई-स्‍पीड प्रोजेक्‍ट पर भी काम चल रहा है. अहमदाबाद से मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन चलाने का सपना आने वाले कुछ महीनों में साकार हो जाएगा. बुलेट ट्रेन की रफ्तार 250 से 300 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. भारत देश के अन्‍य हिस्‍सों में भी बुलेट ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है, ताकि आवागमन को और आसान बनाया जा सके. भारत के साथ ही दुनिया के अन्‍य हिस्‍सों में भी हाई-स्‍पीड ट्रेन प्रोजेक्‍ट पर काम चल रहा है. पड़ोसी चीन तो सुपर हाई-स्‍पीड ट्रेन प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहा है. कुछ सप्‍ताह पहले इसका सफल ट्रायल भी किया गया.

चीन ने हाल में ही सुपर बुलेट ट्रेन का सफलतापूर्वक ट्रायल किया है. इस ट्रेन की रफ्तार 1000 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है. चीन में इसे हाई-स्‍पीड फ्लाइंग ट्रेन के नाम से पुकारा जाने लगा है. अल्‍ट्रा हाई-स्‍पीड ट्रेन को लो-वैक्‍यूम ट्यूब मैग्‍लेव ट्रांसपोर्ट सिस्‍टम के तहत डेवलप किया गया है. ट्रायल रन में यह ट्रेन 1000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फर्राटा भरने में सफल रहीहै. ‘ग्‍लोबल टाइम्‍स’ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रोजेक्‍ट से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि टेस्‍ट रन से पूरे सिस्‍टम की दक्षता के बारे में भी पता चल गया है. प्रोजेक्‍ट को तकनीकी तौर पर सक्षम और दुरुस्‍त बताया गया है.

बुलेट ट्रेन का अहम पड़ाव, 100 मीटर लंबा व चार मंजिली इमारत के बराबर स्‍टील ब्रिज तैयार, जोड़ते समय अटकी सांसें

90 मिनट में बीजिंग से शंघाई की यात्रा
अल्‍ट्रा हाई-स्‍पीड ट्रेन प्रोजेक्‍ट के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइंग ट्रेन का मैग्‍नेटिक सस्‍पेंशन ट्रैवल और ब्रेक मैक्सिमम स्‍पीड में भी बेहतर तरीके से काम कर रहे थे. उनका दावा है कि उनका यह प्रोजेक्‍ट पूरी तरह से सफल रही है. रिपोर्ट की मानें तो हाई-स्‍पीड फ्लाइंग ट्रेन को देश के बड़े शहरों के बीच चलाने की योजना है, ताकि ट्रैवल टाइम को कम किया जा सके. सबसे पहले इस ट्रेन को बीजिंग और शंघाई के बीच चलाने की प्‍लानिंग है. अल्‍ट्रा हाई-स्‍पीड मैग्‍लेव ट्रेन से इन दोनों शहरों के बीच की दूरी 90 मिनट में तय की जा सकेगी. बता दें कि बीजिंग से शंघाई के बीच की दूरी 1214 किलोमीटर है.

…तो एक घंटे में दिल्‍ली से पटना
अल्‍ट्रा हाई-स्‍पीड ट्रेन इंडिया में चलने लगे तो कई शहरों की दूरियां घंटों की बजाय मिनटों में तय करना संभव हो सकेगा. दिल्‍ली से पटना की दूरी 1 घंटे में तो दिल्‍ली से हावड़ा की यात्रा डेढ़ घंटे में तय की जा सकेगी. बता दें कि दिल्‍ली-हावड़ा रूट पर भी बुलेट ट्रेन चलाने की योजना है. फिलहाल अहमदाबाद से मुंबई के बीच हाई-स्‍पीड ट्रेन चलाने की परियोजना पर काम चल रहा है. आने वाले सालों में इसे देश के अन्‍य हिस्‍सों के प्रमुख शहरों के बीच भी चलाने की योजना है.

Tags: Bullet Train Project, China news, National News


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!