स्पोर्ट्स/फिल्मी

R Ashwin ने डायमंड डक होकर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, जानें क्रिकेट में होते हैं कितने डक | ipl 2023 rr vs rcb what is diamond duck know here how many Types of Duck in Cricket

R Ashwin Out On Diamond Duck: राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर आर अश्विन आरसीबी के खिलाफ बिना कोई गेंद खेले ही पवेलियन लौट गए।

Cricket

oi-Amit Kumar

Google Oneindia News
ipl 2023


Rajasthan
Royals
Ravichandran
Ashwin
Diamond
Duck:

रविवार
को
खेले
गए
मैच
में
राजस्थान
रॉयल्स
को
आरसीबी
के
हाथों
112
रनों
से
शर्मनाक
हार
झेलनी
पड़ी।
इस
हार
के
साथ
ही
राजस्थान
के
लिए
प्लेऑफ
में
क्वालिफाई
करना
लगभग
असंभव
सा
हो
गया
है।
इसके
साथ
ही
राजस्थान
के
ऑल
राउंडर
आर
अश्विन
के
नाम
भी
इस
मुकाबले
में
एक
शर्मनाक
रिकॉर्ड
दर्ज
हो
गया।


डायमंड
डक
हुए
अश्विन:

राजस्थान
के
बल्लेबाज
रविचंद्रन
अश्विन
बिना
कोई
गेंद
खेले
जीरो
के
स्कोर
पर
रन
आउट
होकर
पवेलियन
लौट
गए।
आरसीबी
के
विकेटकीपर
अनुज
रावत
ने
शानदार
विकेटकीपिंग
कर
अश्विन
को
डायमंड
डक
पर
पवेलियन
भेजने
का
काम
किया।
अश्विन
के
अलावा
भी
कई
बल्लेबाज
क्रिकेट
के
इतिहास
में
डायमंड
डक
पर
आउट
हो
चुके
हैं।


क्या
होता
है
डायमंड
डक:

जब
कोई
बल्लेबाज
बगैर
खाता
खोले
और
बिना
कोई
गेंद
खेले
ही
आउट
हो
जाये
तो
उसे
डायमंड
डक
कहा
जाता
है।
इस
तरह
का
विकेट
अक्सर
रन
आउट
के
रूप
में
गिरता
है।
इसमें
बल्लेबाजी
करने
आए
बल्लेबाज
को
नॉन
स्ट्राइक
एंड
से
ही
वापस
पवेलियन
लौटना
पड़
जाता
है।
डायमंड
डक
के
अलावा
भी
क्रिकेट
में
कई
डक
होते
हैं।


गोल्डन
डक:

जब
कोई
बल्लेबाज
बिना
एक
भी
रन
बनाए
पहली
ही
गेंद
पर
आउट
हो
जाये
तो
उसे
गोल्डन
डक
कहते
हैं।
यह
तब
होता
है
जब
वह
पहली
गेंद
पर
ही
किसी
तरह
से
अपना
विकेट
गंवा
बैठे
हो।
अंतर्राष्ट्रीय
क्रिकेट
में
लसिथ
मलिंगा
के
नाम
सबसे
अधिक
13
बार
गोल्डन
डक
आउट
होने
का
रिकॉर्ड
है।


सिल्वर
डक
और
रेगुलर
डक:

कम
से
कम
दो
गेंद
खेलने
के
बाद
कोई
बल्लेबाज
बिना
रन
बनाए
आउट
होता
है
तो
उसे
सिल्वर
डक
कहा
जाता
है।
वहीं
कम
से
कम
4
गेंदों
का
सामना
करने
के
बाद
और
बिना
कोई
रन
बनाए
आउट
होने
वाले
बल्लेबाज
को
रेगुलर
डक
में
गिना
जाता
है।


ब्रॉन्ज
डक:

अगर
कोई
बल्लेबाज
तीन
गेंद
खेलकर
बिना
रन
बनाए
पवेलियन
लौटता
है
तो
वह
ब्रॉन्ज
डक
की
श्रेणी
में

जाता
है।
इस
तरह
से
आउट
होने
वाले
बल्लेबाजों
को
ब्रान्ज
डक
कहा
जाता
है।
टाइटेनियम
डक
को
ओपनिंग
बल्लेबाजों
के
लिए
यूज
किया
जाता
है
अगर
कोई
सलामी
बल्लेबाज
पहली
गेंद
पर
आउट
होता
है
तो
उसे
टाइटेनियम
डक
कहते
हैं।

AFG vs SL: वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका-अफगानिस्तान में टक्कर, वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलानAFG
vs
SL:
वर्ल्ड
कप
से
पहले
श्रीलंका-अफगानिस्तान
में
टक्कर,
वनडे
सीरीज
के
लिए
टीम
का
ऐलान


क्रिकेट
में
इतने
प्रकार
के
होते
हैं
डक

1.
रेगुलकर
डक
2.
गोल्डन
डक
3.
सिल्वर
डक
4.
ब्रान्ज
बतख
5.
डायमंड
डक
6.
टाइटेनियम
बतख
7.
रॉयल
डक
8.
लॉफिंग
डक
9.
गोल्डन
गूज

Recommended
Video

IPL
2023:
MS
Dhoni
फैंस
के
लिए
बड़ी
खुशखबरी,
CSK
के
CEO
ने
दिया
बड़ा
बयान
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

ipl 2023 rr vs rcb what is diamond duck know here how many Types of Duck in Cricket


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!