राजस्थान: प्रेमिका से मिलने आया था प्रेमी, लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला, दोस्त को कर दिया अधमरा

हाइलाइट्स
बीकानेर के महाजन इलाके में हुई वारदात
युवकों को मार पीटकर सुनसान जगह फेंक दिया गया था
सोमवार तड़के पुलिस ने दोनों को वहां से उठाकर अस्पताल पहुंचाया
बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले के महाजन थाना इलाके में एक युवक की अवैध प्रेम संबंधों (Illegal love affair) के चलते पीट पीटकर हत्या (Murder) कर दी गई. युवक यहां अपने दोस्त के साथ अपनी प्रेमिका से मिलने आया था. लेकिन लोगों ने उनको देख लिया था. बाद में गुस्साए ग्रामीणों ने युवक के दोस्त को भी पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
महाजन थानाधिकारी अनिल कुमार ने बताया की खोखराणा गांव का जाकिर खान अपने दोस्त रोझा गांव निवासी मुसफर खान को लेकर रविवार को जसवंतसर के पास एक लड़की से मिलने आया था. ग्रामीणों ने उनको लड़की के साथ देखकर पूछताछ कि तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. इस पर लोगों ने दोनों युवकों को पीटना शुरू कर दिया. देर रात तक दोनों युवकों को जमकर पीटा गया. बाद में हमलावर दोनों को गांव से दूर सूनसान एरिया में फेंककर चले गए.
आपके शहर से (बीकानेर)
घायल युवक को पीबीएम रेफर किया गया है
तड़के करीब साढ़े चार बजे पुलिस को इस घटना की सूचना मिली. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. वहां जाकिर को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं मुसफर को प्राथमिक इलाज देकर बीकानेर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. उसका पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है. पुलिस ने जाकिर के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है.
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम भी पहुंचीं महाजन
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम भी महाजन पहुंचीं. उन्होंने पूरी घटना की जानकारी लेकर आरोपियों की तलाशी और मामले की जांच के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस घटना को लेकर और कोई बवाल नहीं हो इस पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है. आरोपियों की तलाश में पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. लेकिन फिलहाल उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bikaner news, Love affair, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 15, 2023, 18:52 IST
Source link