स्पोर्ट्स/फिल्मी

ICC ने बदल दिया विवादित नियम, मैदानी अम्पायर नहीं दे पाएगा फैसला, गांगुली ने दिखाई दादागीरी | ICC changed the rules no soft signal now and reserve day in world test championship final

आईसीसी ने नियम में बदलाव करने की सुचना वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप खेलने वाली दोनों टीमों को दी है। लम्बे समय से यह नियम विवादों में रहा है।

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News
Umpires soft signal


ICC
Changed
soft
signal
rule
:
आईसीसी
ने
मैदानी
नियमों
में
एक
अहम
बदलाव
करने
का
ऐलान
किया
है।
सॉफ्ट
सिग्नल
के
तहत
किसी
भी
निर्णय
को
तीसरे
अम्पायर
के
पास
भेजने
से
पहले
कोई

कोई
फैसला
देना
होता
था।
इसे
बदलने
की
तैयारी
है।
इस
फैसले
को
तीसरा
अम्पायर
बदल
पाएगा।

पहले
ऐसा
होता
था
कि
पूरी
तरह
से
स्थिति
साफ़
नहीं
हो
पाने
के
कारण
तीसरा
अम्पायर
भी
मैदानी
अम्पायर
के
निर्णय
को
बरकरार
रखता
था।
अब
सॉफ्ट
सिग्नल
की
आवश्यकता
नहीं
होगी।
मैदानी
अम्पायर
सीधे
तीसरे
अम्पायर
से
पूछ
सकेगा
और
वीडियो
के
आधार
पर
टीवी
अम्पायर
फैसला
देगा।

खबरों
के
अनुसार
यह
नियम
अगले
महीले
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
के
फाइनल
में
लागू
होगा।
7
जून
से
भारत
और
ऑस्ट्रेलिया
के
बीच
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
के
फाइनल
मुकाबला
खेला
जाना
है।
इंग्लैंड
के

ओवल
में
यह
मुकाबला
खेला
जाना
है।

IPL 2023: KKR की टीम के साथ कप्तान नीतीश राणा को लगा बड़ा झटका, BCCI ने ठोका तगड़ा जुर्मानाIPL
2023:
KKR
की
टीम
के
साथ
कप्तान
नीतीश
राणा
को
लगा
बड़ा
झटका,
BCCI
ने
ठोका
तगड़ा
जुर्माना

आईसीसी
क्रिकेट
कमेटी
ने
इस
बदलाव
को
मंजूरी
दे
दी
है।
सौरव
गांगुली
इस
समिति
के
हेड
हैं।
फाइनल
में
खेलने
वाली
दोनों
टीमों
को
इसके
बारे
में
सूचना
दे
डी
गई
है।
इसके
अलावा
खराब
रौशनी
होगी,
तो
फ्लड
लाइट्स
का
इस्तेमाल
किया
जा
सकेगा।
एक
और
अहम
चीज
यह
भी
है
कि
आवश्यकता
पड़ने
पर
छठे
दिन
को
मैच
में
रिजर्व
डे
भी
रखा
जा
सकेगा।
हेलमेट
अनिवार्य
होंगे
और
नो
बॉल
के
बाद
फ्री
हिट
में
स्टंप्स
पर
लगे
रनों
को
रन
फ्रॉम
नाऊ
ऑन
माना
जाएगा।

इंटरनेशनल
क्रिकेट
में
सॉफ्ट
सिग्नल
का
नियम
हमेशा
से
ही
विवादों
में
रहा
है।
कई
बार
बल्लेबाजों
को
इस
वजह
से
नुकसान
का
सामना
करना
पड़ा
है।
नियमों
के
अनुसार
मैदानी
अम्पायर
को
सॉफ्ट
सिग्नल
के
बाद
ही
तीसरे
अम्पायर
के
पास
जाना
होता
था।

क्रिकबज
के
अनुसार
बीसीसीआई
के
सेक्रेटरी
जय
शाह
ने
कहा
कि
सॉफ्ट
सिग्नल
के
नियम
को
लेकर
2021
में
आईसीसी
के
एक
मंच
पर
मामला
उठाया
गया
था।
गौरतलब
है
कि
इस
नियम
को
बदलने
जाने
का
स्वागत
क्रिकेट
जगत
ने
किया
है।
अब
कुछ
भी
देखे
बिना
मैदानी
अम्पायर
सीधे
तीसरे
अम्पायर
की
मदद
ले
सकेंगे।

Recommended
Video

IPL
2023:
MS
Dhoni
और
CSK
ने
किया
फैंस
को
खुश,
पूरे
स्टेडियम
में
घुमकर
बांटे
गिफ्ट
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

ICC changed the rules no soft signal now and reserve day in world test championship final


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!