Oldest Lions death: इंसानों से संघर्ष ने ली 11 शेरों की जान, केन्या के सबसे बुजुर्ग शेर की भी मौत

हाइलाइट्स
अफ्रीका के सबसे उम्रदराज शेरों में से एक लुनकिटो को 19 साल की उम्र में मार दिया गया
केन्या बीते 40 सालों के सबसे बड़े सूखे से जूझ रहा है.
KWS ने सरकार के प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों के साथ बैठक भी की.
काजियादो काउंटी (केन्या). जैसे-जैसे इंसानों ने अपनी सीमाएं बढ़ानी शुरू की, वैसे-वैसे जंगल कम होते गए, और जंगली जानवरों के निवास पर खतरा मंडराने लगा है. इसी के चलते यह जानवर धीरे-धीरे कथित मानव सीमाओं में प्रवेश करने लगे हैं. इस वजह से आए दिन मानव-वन्यजीव संघर्ष (Human-Wildlife Conflict) की खबरें आती रहती हैं. साथ ही इस संघर्ष के चलते कभी कोई मानव शेर (Lions Death) का शिकार बन जाता है, कभी शेर खुद शिकार हो जाता है. लेकिन आमतौर पर इसका नुकसान वन्यजीवों (Wildlife) को ही भुगतना होता है.
केन्या के सबसे उम्रदराज शेर सहित 11 शेरों की हत्या
हाल ही में दक्षिण केन्या के इसी मानव-वन्यजीव संघर्ष ने 11 शेरों की जान ले ली है. और यह 11 शेर महज एक हफ्ते के भीतर मारे गए हैं. जिसमें एक दिन में 6 शेरों की हत्या हुई है. केन्या वाइल्ड लाइफ सर्विस (KWS) के प्रवक्ता का कहना है कि एक बार में इतने शेरों को मारने की घटना पहली बार हुई है. यह तब हुआ जब वन्य संरक्षकों ने घोषणा करते हुए बताया कि अफ्रीका के सबसे उम्रदराज शेरों में से एक लुनकिटो को 19 साल की उम्र में पिछले हफ्ते मार दिया गया था.
‘मानव-वन्यजीव संघर्ष के लिए पलायन ज़िम्मेदार’… रोकने की कोई योजना नहीं सरकार के पास
वन्य जीव संरक्षण संगठन लायन गार्डियन के मुताबिक शेर संरक्षित क्षेत्र से बाहर निकल गया था और पशुओं के बाड़ें में घुस गया था. दरअसल, वह भूख से बेहाल था, इसलिए भोजन की तलाश में वह यहां पहुंचा, लेकिन उसे देखते ही बाड़े के मालिक ने उसे गोली मार दी थी.
बीते 40 सालों का सबसे बड़ा सूखा
केन्या बीते 40 सालों के सबसे बड़े सूखे से जूझ रहा है जिसकी वजह से जानवरों को शिकार मिलना मुश्किल हो रहा है. वहीं अपने जानवरों को लगातार कम होने की वजह से बाड़े के मालिक पालतू जानवरों को बचाने के लिए लगातार निगरानी बनाए रखते हैं, जिसकी वजह से यह संघर्ष और गहरा गया है.
11 बकरी और 1 कुत्ते का बदला
केडब्ल्यूएस के मुताबिक जिस दिन 6 शेरों को मारा गया, उस दिन उन्होंनें 11 बकरी और एक कुत्ते का शिकार किया था. संयुक्त राष्ट्र संघ के मुताबिक सभी शेर काजियाडो काउंडी में अंबोसेली इकोसिस्टम का हिस्सा थे, जो किलिमंजारो पर्वत के पास एक यूनेस्को बायोस्फीयर रिजर्व है. हाल ही में हुई हत्या के बाद केडब्ल्यूएस ने सरकार के प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों के साथ एक बैठक का आयोजन किया था.
संघर्ष को रोकने या कम करने के लिए बैठक
हाल ही में हुई हत्याओं को रोकने या कम करने के उद्देश्य से केडब्ल्यूएस ने एक बैठक का आयोजन किया जिसमें स्थानीय लोगों सहित सरकार के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. केडब्ल्यूएस के मुताबिक बैठक का मकसद ऐसे तरीकों को खोजना है जिससे मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम किया जा सके, जिसमें जंगल के करीब रहने वालों को पहले ही वन्यजीवों की उपस्थिति को लेकर चेतावनी मिले ऐसी प्रणाली को विकसित करने की बात रखी गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: KENYA, Lion, Wild life, Wildlife news in hindi
FIRST PUBLISHED : May 15, 2023, 15:23 IST
Source link