CSK vs KKR: रिंकू-नितीश ने मचाया गदर, केकेआर ने चेन्नई को घर में घुसकर मारा | IPL 2023 CSK vs KKR Kolkata Knight Riders beat Chennai super kings by 6 wickets

CSK vs KKR: रिंकू सिंह के लिए यह आईपीएल काफी शानदार रहा है। नितीश राणा ने भी बेहतरीन फॉर्म दर्शाई है।
Cricket
oi-Naveen Sharma

CSK
vs
KKR:
कोलकाता
नाइटराइडर्स
ने
चेन्नई
सुपर
किंग्स
को
उनके
ही
घर
में
हरा
दिया।
केकेआर
ने
जीत
के
साथ
प्लेऑफ़
की
दौड़
दिलचस्प
बना
दी
है।
रिंकू
सिंह
और
नितीश
राणा
ने
शानदार
अर्धशतक
जमाए।
चेन्नई
से
मिले
145
रनों
के
लक्ष्य
को
केकेआर
ने
उन्नीसवें
ओवर
में
4
विकेट
पर
हासिल
कर
लिया।
टॉस
जीतकर
पहले
बैटिंग
करते
हुए
चेन्नई
सुपर
किंग्स
की
खराब
शुरुआत
रही।
ऋतुराज
गायकवाड़
17
और
रहाणे
16
के
निजी
स्कोर
पर
चलते
बने।
रायडू
भी
4
रन
बना
चलते
बने।
कॉनवे
ने
अच्छी
शुरुआत
की
थी
लेकिन
वह
भी
संयम
खो
बैठे
और
30
रन
के
निजी
स्कोर
पर
आउट
होकर
पवेलियन
लौट
गए।
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
5
विकेट
72
के
कुल
स्कोर
पर
ही
गिर
गए
थे।
मुश्किल
स्थिति
में
शिवम
दुबे
और
जडेजा
ने
मिलकर
टीम
को
संभाला।
दोनों
ने
मिलकर
एक
अहम
भागीदारी
करते
हुए
चेन्नई
को
100
के
पार
पहुंचा
दिया।
जडेजा
धीमा
खेले
लेकिन
यही
टीम
की
आवश्यकता
थी।
RR
vs
RCB:
दिनेश
कार्तिक
के
नाम
आईपीएल
का
सबसे
शर्मनाक
रिकॉर्ड,
रोहित
के
साथ
लिस्ट
में
शामिल
मयंक
अग्रवाल
अंत
तक
क्रीज
पर
टिके
रहे
और
48
के
स्कोर
पर
नाबाद
लौटे।
उन्होंने
टीम
को
6
विकेट
पर
144
रनों
के
स्कोर
तक
पहुंचा
दिया।
केकेआर
के
लिए
वरुण
चक्रवर्ती
और
सुनील
नारेन
की
फिरकी
का
जादू
चला।
चक्रवर्ती
ने
2
और
नारेन
ने
भी
2
विकेट
अपने
नाम
किये।
जवाब
में
खेलते
हुए
केकेआर
की
शुरुआत
भी
खराब
रही।
ओपनर
बल्लेबाज
रहमानुल्लाह
गुरबाज
1
और
जेसन
रॉय
12
के
निजी
स्कोर
पर
चलते
बने।
वेंकटेश
अय्यर
भी
9
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।
इस
समय
केकेआर
की
टीम
का
कुल
स्कोर
महज
33
रन
था
और
स्थिति
खराब
थी।
कप्तान
नितीश
राणा
और
रिंकू
सिंह
ने
स्थिति
को
समझते
हुए
बैटिंग
की।
दोनों
ने
मिलकर
एक
अहम
और
बड़ी
भागीदारी
की।
टीम
को
100
के
पार
लेकर
जाने
का
लक्ष्य
लेकर
खेलते
हुए
उन्होंने
यही
किया।
सेट
होने
के
बाद
राणा
और
रिंकू
ने
धमाकेदार
शॉट
भी
खेले।
रिंकू
सिंह
ने
39
गेंदों
में
फिफ्टी
जमा
दी।
इस
सीजन
यह
उनकी
तीसरी
फिफ्टी
है।
राणा
ने
भी
38
गेंदों
में
फिफ्टी
जड़ी।
रिंकू
54
रन
बनाकर
आउट
हो
गए
लेकिन
अपना
काम
कर
चुके
थे।
नितीश
राणा
ने
44
गेंदों
में
57
रन
की
नाबाद
पारी
खेली।
रसेल
2
रन
पर
नाबाद
लौटे।
केकेआर
ने
9
गेंद
शेष
रहते
4
विकेट
पर
147
रन
बनाकर
मैच
जीत
लिया।
English summary
IPL 2023 CSK vs KKR Kolkata Knight Riders beat Chennai super kings by 6 wickets
Source link