स्पोर्ट्स/फिल्मी

CBI के नए डायरेक्टर प्रवीण सूद इस क्रिकेटर के हैं ससुर, ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी | new CBI director Praveen Sood is the father in law of cricketer Mayank Agarwal

सीबीआई के नए डायरेक्टर प्रवीण सूद एक भारतीय क्रिकेटर के ससुर हैं। उनकी बेटी भी काफी ग्लैमरस हैं।

Cricket

oi-Deepak Saxena

Google Oneindia News
Mayank Agarwal and praveen sood

प्रवीण
सूद
को
सीबीआई
का
नया
निदेशक
बनाया
गया
है।
1986
बैच
के
आईपीएस
अफसर
कर्नाटक
के
डीजीपी
भी
रहे
हैं।
लेकिन
बहुत
कम
लोग
ही
जानते
हैं
कि
वो
एक
भारतीय
क्रिकेटर
के
ससुर
भी
है।
उनकी
बेटी
आशिता
की
शादी
एक
क्रिकेटर
से
हुई
है।

सीबीआई
के
नए
निदेशक
प्रवीण
सूद
भारतीय
क्रिकेटर
मयंक
अग्रवाल
के
ससुर
है।
उनकी
बेटी
आशिता
की
शादी
साल
2018
में
हुई
थी।
दोनों
की
लव
रिलेशनशिप
लगभग
7
साल
तक
चला,
जिसके
बाद
दोनों
शादी
के
बंधन
में
बंध
गए।

बता
दें
कि
क्रिकेटर
मयंक
अग्रवाल
और
आशिता
की
मुलाकात
एक
दिवाली
पार्टी
के
दौरान
हुई
थी।
मयंक
अग्रवाल
भारत
के
21
टेस्ट
और
5
वनडे
मैच
खेल
चुके
हैं।
वहीं,
वो
आईपीएल
में
सनराइजर्स
हैदराबाद
के
लिए
खेल
रहे
हैं।

मयंक
अग्रवाल
की
पत्नी
आशिता
पेशे
से
एक
वकील
हैं।
आशिता
काफी
ग्लैमरस
और
सोशल
मीडिया
पर
काफी
एक्टिव
रहती
हैं।
वहीं,
मयंक
अग्रवाल
और
आशिता
का
एक
बेटा
भी
है।

क्रिकेटर
मयंक
अग्रवाल
आईपीएल
में
9
मैच
खेले
जिसमें
उन्होंने
187
रन
बनाए
हैं।
वहीं,
मयंक
को
सनराइजर्स
हैदराबाद
ने
8.25
करोड़
रुपये
में
खरीदा
है।

वहीं,
सीबीआई
के
नए
डायरेक्टर
प्रवीण
सूद
की
बात
करें
तो
वो
हिमाचल
प्रदेश
कांगड़ा
के
रहने
वाले
हैं।
उनके
पिता
ओम
प्रकाश
दिल्ली
में
सरकारी
क्लर्क
थे,
जबकि
मां
कमलेश
सूद
एक
सरकारी
टीचर
थीं।
प्रवीण
सूद
ने
दिल्ली
आईआईटी
से
ग्रेजुएशन
किया
है।

ये भी पढ़ें: कर्नाटक में कांग्रेस का मुस्लिम दांव रहा कामयाब, 9 मुस्लिम प्रत्याशियों ने हासिल की जीतये
भी
पढ़ें:
कर्नाटक
में
कांग्रेस
का
मुस्लिम
दांव
रहा
कामयाब,
9
मुस्लिम
प्रत्याशियों
ने
हासिल
की
जीत

English summary

new CBI director Praveen Sood is the father in law of cricketer Mayank Agarwal


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!