स्पोर्ट्स/फिल्मी

RR vs RCB: बल्ले से धमाल, विकेट के पीछे दिखाया कमाल, RCB के लिए धोनी बने अनुज रावत | ipl 2023 RR vs RCB 60th Match Anuj Rawat Brilliant Run Out to Dismiss Ravi Ashwin

Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अनुज रावत ने अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से सभी को खासा प्रभावित किया है।

Cricket

oi-Amit Kumar

Google Oneindia News
Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore


RR
vs
RCB,
60th
Match,
Indian
Premier
League
2023:

रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
ने
राजस्थान
रॉयल्स
के
खिलाफ
112
रनों
की
बड़ी
जीत
हासिल
कर
ली
है।
आरसीबी
की
इस
जीत
के
कई
हीरो
रहे।
आखिरकार
अनुज
रावत
ने
भी
बल्ले
से
धमाकेदार
प्रदर्शन
किया।
अनुज
रावत
की
बल्लेबाजी
के
कारण
ही
टीम
170
से
अधिक
रन
बनाने
में
सफल
रही।


अनुज
ने
बनाए
11
गेंदों
में
29
रन
:
राजस्थान
रॉयल्स
के
खिलाफ
आरसीबी
ने
पहले
विकेट
के
लिए
50
रनों
की
साझेदारी
की।
इसके
बाद
मैक्सवेल
और
प्लेसिस
ने
भी
पारी
को
संभालने
का
काम
किया।
अंत
में
अनुज
रावत
ने
11
गेंदों
में
ताबड़तोड़
29
रन
बनाने
का
काम
किया।
उन्होंने
आखिरी
तीन
गेंदों
पर
दो
छक्का
और
एक
चौका
लगाने
का
काम
किया।


संजू
सैमसन
का
गजब
का
कैच:

वेन
पार्नेल
की
गेंद
पर
राजस्थान
के
कप्तान
संजू
सैमसन
बड़ा
शॉट
लगाने
की
कोशिश
कर
रहे
थे।
लेकिन
गेंद
बल्ले
के
ऊपरी
हिस्से
से
लेकर
हवा
में
चली
गई।
संजू
सैमसन
का
कैच
पकड़ने
के
लिए
अनुज
रावत
ने
लंबी
दौड़
लगाई
और
डाइव
मारकर
शानदार
कैच
पकड़
लिया।
इस
कैच
के
लिए
उन्हें
मैच
के
बाद
अवॉर्ड
भी
दिया
गया।


शानदार
विकेटकीपिंग
:
बल्लेबाजी
के
अलावा
अनुज
रावत
ने
विकेटकीपिंग
से
भी
सभी
को
खासा
प्रभावित
किया
है।
इस
मैच
में
रविचंद्रन
अश्विन
गेंद
खेले
बिना
ही
रन
आउट
हो
गए।
अनुज
रावत
ने
महेंद्र
सिंह
धोनी
के
अंदाज
में
आर
अश्विन
को
आउट
कर
पवेलियन
भेजने
का
काम
किया।
रावत
की
शानदार
स्टंपिंग
की
चर्चाएं
जोरों
पर
है।


सोशल
मीडिया
पर
मिल
रही
तारीफ:

अनुज
रावत
के
इस
दमदार
प्रदर्शन
के
बाद
सोशल
मीडिया
पर
फैंस
उनकी
जमकर
तारीफ
कर
रहे
हैं।
कुछ
फैंस
अनुज
रावत
की
विकेटकीपिंग
को
देखकर
धोनी
को
याद
कर
रहे
हैं।
वहीं
कुछ
फैंस
दिनेश
कार्तिक
की
जगह
टीम
में
विकेटकीपिंग
और
फिनशर
का
रोल
देने
की
मांग
कर
रहे
हैं।
अनुज
रावत
को
आरसीबी
की
तरफ
से
इस
मैच
में
लगातार
खेलने
का
मौका
मिलता
रहा
है।

Aaj Ka IPL Match: 'करो या मरो' मैच में राजस्थान की शर्मनाक हार, आरसीबी ने 112 रनों से जीता मैचAaj
Ka
IPL
Match:
‘करो
या
मरो’
मैच
में
राजस्थान
की
शर्मनाक
हार,
आरसीबी
ने
112
रनों
से
जीता
मैच


राजस्थान
की
सबसे
बड़ी
हार:

आईपीएल
इतिहास
में
राजस्थान
रॉयल्स
की
यह
सबसे
बड़ी
हार
रही।
टॉस
जीतकर
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
ने
20
ओवर
में
पांच
विकेट
पर
171
रन
बनाए।
जवाब
में
राजस्थान
की
टीम
10.3
ओवर
में
59
रन
पर
सिमट
गई।
इसके
साथ
ही
राजस्थान
को
112
रनों
से
हार
का
सामना
करना
पड़ा।

Recommended
Video

IPL
2023:
Rajasthan
Royals
59
रनों
पर
हुई
ढेर,
अनचाहा
रिकॉर्ड
दर्ज
हुआ
टीम
के
नाम
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

ipl 2023 RR vs RCB 60th Match Anuj Rawat Brilliant Run Out to Dismiss Ravi Ashwin




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!