स्पोर्ट्स/फिल्मी

CSK vs KKR: चेन्नई ने कोलकाता के खिलाफ जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11 | csk vs kkr match update chennai super kings vs kolkata knight riders ms dhoni nitish rana

CSK vs KKR, IPL 2023: आईपीएल 2023 का 61वां मैच आज चेन्नई और कोलकाता के बीच खेला जाएगा। कप्तान एमएस धोनी की टीम प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी है, तो वहीं केकेआर मुश्किल दौर से गुजर रही है।

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News

CSK vs KKR, IPL 2023


CSK
vs
KKR
Match
Update,
IPL
2023:

आईपीएल
में
आज
डबल
हेडर
का
दूसरा
मैच
चेन्नई
सुपर
किंग्स
और
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
के
बीच
खेला
जाएगा।
सीएसके
बनाम
केकेआर
के
बीच
आज
का
हाई-वोल्टेज
मैच
शाम
7.30
बजे
से
चेपॉक
में
खेला
जाएगा।
एमएस
धोनी
की
टीम
का
लक्ष्य
जीत
के
बाद
प्लेऑफ
में
पहुंचने
पर
रहेगा,
वहीं
केकेआर
की
टीम
का
लक्ष्य
खुद
को
टूर्नामेंट
में
बनाए
रखने
पर
होगा।
फिलहाल,
चेन्नई
ने
कोलकाता
के
खिलाफ
टॉस
जीतकर
पहले
बल्लेबाजी
का
फैसला
किया
है।

चेन्नई
सुपर
किंग्स
पॉइंट्स
टेबल
में
दूसरे
स्थान
पर
है,
जबकि
केकेआर
आठवें
स्थान
पर
है।
चेन्नई
ने
अब
तक
12
मैच
खेले
हैं,
जहां
टीम
को
7
मुकाबलों
में
जीत
मिली
है,
जबकि
चार
मैच
में
हार
का
सामना
करना
पड़ा
है।
प्वाइंट्स
टेबल
में
फिलहाल
टीम
के
15
अंक
हैं।
वहीं
दूसरी
ओर
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
ने
अब
तक
12
मैच
खेले
हैं,
जहां
उन्हें
5
मैच
में
जीत
और
7
में
हार
मिली
है।


कोलकाता
के
खिलाफ
मजबूत
स्थिति
में
है
चेन्नई


चेन्नई
और
कोलकाता
के
हेड-टू-हेड
रिकॉर्ड
पर
नजर
डालें
तो
अब
तक
दोनों
टीमों
के
बीच
27
बार
आमना-सामना
हुआ
है।
जिसमें
चेन्नई
ने
18
मैच
जीते
हैं,
वहीं
केकेआर
ने
मात्र
9
मुकाबलों
में
जीत
दर्ज
की
है।
इसके
अलावा
एमए
चिदंबरम
स्टेडियम
के
रिकॉर्ड
पर
नजर
डालें
तो
यहां
दोनों
टीमों
के
बीच
9
बार
मुकाबला
हुआ
है,
जिसमें
से
चेन्नई
ने
7
और
कोलकाता
ने
सिर्फ
2
मैच
में
जीत
दर्ज
की
है।


केकेआर
के
लिए
मुश्किल
है
प्लेऑफ
की
राह


कोलकाता
की
फिलहाल
प्लेऑफ
के
लिए
क्वालीफाई
करने
की
संभावना
नहीं
के
बराबर
है।
अगर
वे
बाकी
के
दो
मैच
भी
जीत
लेते
हैं,
तब
उनके
14
अंक
हो
जाएंगे,
लेकिन
उनका
नेट
रन
रेट
काफी
खराब
है।
प्लेऑफ
में
पहुंचने
के
लिए
आज
के
मैच
समेत
अन्य
मुकाबले
भी
केकेआर
को
बड़े
अंतर
से
जीतने
होंगे।


कोलकाता
नाइट
राइडर्स
प्लेइंग-11

नीतीश
राणा
(कप्तान),
रहमानुल्लाह
गुरबाज
(विकेटकीपर),
जेसन
रॉय,
आंद्रे
रसेल,
रिंकू
सिंह,
शार्दुल
ठाकुर,
सुनील
नारायण,
वैभव
अरोड़ा,
हर्षित
राणा,
सुयश
शर्मा,
वरुण
चक्रवर्ती।


सबस्टीट्यूट
प्लेयर-

वेंकटेश
अय्यर,
अनुकुल
रॉय,
नरायण
जगदीसन,
उमेश
यादव,
लॉकी
फर्ग्यूसन।

Recommended
Video

IPL
2023:
Rinku
से
लेकर
Yashasvi
तक,
MS
Dhoni
से
इन
युवाओं
को
मिला
गुरू
मंत्र
|
वनइंडिया
हिंदी


चेन्नई
सुपर
किंग्स
प्लेइंग-11

एमएस
धोनी
(कप्तान)
ऋतुराज
गायकवाड़,
डेवोन
कॉनवे,
अजिंक्य
रहाणे,
अंबाती
रायडू,
शिवम
दूबे,
मोईन
अली,
रवींद्र
जडेजा,
दीपक
चाहर,
तुषार
देशपांडे,
महेश
तीक्ष्णा।


सबस्टीट्यूट
प्लेयर-

मथीशा
पथिराना,
निशांत
सिंधु,
सुभ्रांशु
सेनापति,
शेख
रशीद।


कोलकाता
नाइटराइडर्स
फुल
स्क्वाड


नीतीश
राणा
(कप्तान),
रहमानुल्लाह
गुरबाज,
जेसन
रॉय,
वेंकटेश
अय्यर,
आंद्रे
रसेल,
सुनील
नारायण,
शार्दुल
ठाकुर,
लॉकी
फर्ग्यूसन,
उमेश
यादव,
टिम
साउदी,
हर्षित
राणा,
वरुण
चक्रवर्ती,
अनुकुल
रॉय,
रिंकू
सिंह,
एन
जगदीसन,
वैभव
अरोड़ा,
सुयश
शर्मा,
डेविड
वीज,
कुलवंत
खेजरोलिया,
मनदीप
सिंह,
आर्या
देसाई
और
जॉनसन
चार्ल्स।


ये
भी
पढ़ें-निकोलस
पूरन
के
नाम
दर्ज
हुआ
बड़ा
रिकॉर्ड,
बने
सबसे
ज्यादा
स्ट्राइक
रेट
से
बैटिंग
करने
वाले
दूसरे
बल्लेबाज


चेन्नई
सुपर
किंग्स
फुल
स्क्वाड


एमएस
धोनी
(कप्तान/विकेटकीपर),
आकाश
सिंह,
मोइन
अली,
भगत
वर्मा,
दीपक
चाहर,
डेवोन
कॉनवे,
तुषार
देशपांडे,
शिवम
दुबे,
रुतुराज
गायकवाड़,
राजवर्धन
हैंगरगेकर,
रवींद्र
जडेजा,
सिसंडा
मगाला,
अजय
मंडल,
मथीशा
पथिराना
,
ड्वेन
प्रीटोरियस,
अजिंक्य
रहाणे,
शैक
रशीद,
अंबाती
रायुडू,
मिचेल
सेंटनर,
सुभ्रांशु
सेनापति,
सिमरजीत
सिंह,
निशांत
सिंधु,
प्रशांत
सोलंकी,
बेन
स्टोक्स,
महेश
तीक्ष्णा।

English summary

csk vs kkr match update chennai super kings vs kolkata knight riders ms dhoni nitish rana




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!