मध्यप्रदेश
5168 candidates appeared in the state service examination in Sagar. | 17 केंद्रों पर 77% विद्यार्थियों ने दी परीक्षा, हर हरकत पर रखी नजर

सागर43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
संभाग आयुक्त ने अफसरों के साथ किया परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा रविवार को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 आयोजित की गई। यह परीक्षा पूरे प्रदेश में 605 केंद्रों पर संचालित हुई। सागर मुख्यालय पर परीक्षा के लिए 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए। जिनमें दो सत्रों में परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय सागर में 6644 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होना थे। जिनमें से पहले सत्र में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक सामान्य अध्ययन के पेपर में 5168 (77.8 प्रतिशत) और दूसरे सत्र में दोपहर 2.15 से शाम 4.15 बजे तक सामान्य अभिरुचि परीक्षण के पेपर में 5114 (77 प्रतिशत) विद्यार्थी शामिल हुए।
इन परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा
Source link