जामनगर: मेहमानों के 5 स्टार से खूबसूरत टेंट रूम, सायना नेहवाल ने शेयर किया VIDEO

जामनगर में फिलहाल उत्सव का माहौल है. मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में शामिल होने के लिए देश-विदेश से मेहमान आ रहे हैं. सभी के ठहरने के लिए टेंट सीटी बनाई गई. यह कोई आम टेंट नहीं है. इसमें मेहमानों के लिए 3 तीन कमरे बने हुए हैं. शुक्रवार को साइना नेहवाल मेहमानों के लिए सजाए गए तंबू वाले कमरे की एक झलक दिखाई. यह काफी ही रिहायसी तरीके से तैयार किया गया है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में, साइना नेहवाल अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स को मिट्टी के रंगों से सजाए गए विशाल तंबू के अंदर ले गईं, जिसमें मेहमानों के लिए उनके रहने के दौरान के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं हैं, एक पुरानी शैली में बना बेड और तैयार होने के लिए एक अलग से वैनिटी रूम भी है.
मालूम हो कि जामनगर में कोई भी फाइव स्टार होटल नहीं है. फिर भी, मेहमानों के लिए टाइल वाले बाथरूम सहित सर्वोत्तम सुविधाओं वाले शानदार टेंट वाले घर बनाए गए हैं. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के तीन बच्चों में सबसे छोटे अनंत अंबानी की शादी साल के अंत में एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की छोटी बेटी राधिका मर्चेंट से होने वाली है.
तीन दिवसीय सेलिब्रेशन के पहले दिन को ‘एन इवनिंग इन एवरलैंड’ कहा जाता है, जहां मेहमानों को अपने हिसाब से कॉकटेल ड्रेस पहनते हैं. दूसरे दिन ‘ए वॉक ऑन द वाइल्डसाइड’ की मेजबानी की जाएगी, जिसका ड्रेस थीम ‘जंगल फीवर’ होगा. यह अंबानी परिवार के पशु बचाव और पुनर्वास केंद्र वंतारा में आयोजित करने की तैयारी है.
इसके बाद मेहमान ‘मेला रूज’ के लिए रवाना होंगे. इसमें अनेक देसी गतिविधियों का मेल होगा और मेहमान अपनी पसंदीदा दक्षिण एशियाई ड्रेस पहनेंगे. तीसरे दिन के लिए दो कार्यक्रम हैं. पहला ‘टस्कर ट्रेल्स’ होगा जिसमें सभी मेहमानों को जामनगर की प्राकृतिक सुंदरता दिखाई जाएगी. दूसरा कार्यक्रम ‘हस्ताक्षर’ की है. यह अंतिम कार्यक्रम होगा जिसमें मेहमानों को ‘हेरिटेज भारतीय ड्रेस’ पहनाया जाएगा.
.
Tags: Anant Ambani, Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Celebrations, Radhika Merchent
FIRST PUBLISHED : March 1, 2024, 20:58 IST