IPL: ‘अब लोग नहीं कह पाएंगे कि देविशा आई थी इसलिए…,’ शतक के बाद सूर्यकुमार ने आलोचकों को दिया जवाब | suryakumar yadav shares sweet story about wife devisha mumbai indians ipl 2023

IPL 2023: आईपीएल में सूर्यकुमार यादव, मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, आईपीएल के 57वें मैच में जीटी के खिलाफ सूर्या की आतिशी पारी के दम पर ही टीम ने गुजरात टाइटंस को हराया था।
Cricket
oi-Sohit Kumar

IPL
2023:
आईपीएल
के
57वें
मैच
में
गुजरात
टाइटंस
के
खिलाफ
सूर्यकुमार
यादव
ने
एक
बार
फिर
मिस्टर
360
वाला
प्रदर्शन
दिखाकर
सभी
को
हैरान
कर
दिया।
एमआई
के
विस्फोटक
बल्लेबाज
ने
मुकाबले
में
आतिशी
पारी
खेलते
हुए
49
गेंद
पर
नाबाद
103
रन
बनाए।
इस
मैच
के
बाद
सूर्यकुमार
ने
अपनी
पारी
के
बारे
में
बात
की।
इसके
साथ
ही
उन्होंने
अपनी
पत्नी
देविशा
का
जिक्र
करते
हुए
आलोचकों
को
जवाब
भी
दिया।
‘अब
लोग
नहीं
कह
पाएंगे
कि
देविशा
आई
थी
इसलिए
शतक
नहीं
बना
सका’
सूर्यकुमार
ने
मैच
के
बाद
एमआई
टीम
के
साथी
आकाश
मधवाल
के
साथ
बातचीत
के
दौरान
कहा
कि,
‘मुझे
अपने
परिवार
को
देखकर
अच्छा
लगा,
सबसे
महत्वपूर्ण
बात
यह
है
कि
देविशा
को
वहां
बैठा
देखकर
अच्छा
लगता
है,
वह
मेरे
3
अंतरराष्ट्रीय
शतकों
को
देखने
से
चूक
गई
थी,
क्योंकि
वह
उन
मैचों
में
शामिल
होने
के
लिए
वहां
नहीं
थी,
लेकिन
मुझे
बहुत
खुशी
हुई,
अब
लोग
यह
नहीं
कह
पाएंगे
कि
वह
आई
थी
इसलिए
मैं
शतक
नहीं
बना
सका।’
रोहित
शर्मा
ने
की
सूर्यकुमार
की
प्रशंसा
मुंबई
इंडियंस
के
कप्तान
रोहित
शर्मा
ने
भी
सूर्यकुमार
यादव
की
काफी
प्रशंसा
की
है।
उन्हें
लगता
है
कि
सूर्यकुमार
यादव
आत्मविश्वास
से
लबरेज
हैं,
जो
उनकी
आईपीएल
टीम
के
अन्य
बल्लेबाजों
पर
भारी
पड़ता
है।
सीजन
की
धीमी
शुरुआत
के
बाद
सूर्यकुमार
अपने
विस्फोटक
सर्वश्रेष्ठ
पर
वापस
आ
गए
हैं।
टेबल-टॉपर्स
गुजरात
टाइटंस
के
खिलाफ
शुक्रवार
को
एमआई
की
27
रन
की
जीत
में
उन्होंने
केवल
49
गेंदों
पर
नाबाद
103
रनों
की
पारी
खेली,
जोकि
उनका
सीजन
का
पहला
आईपीएल
शतक
भी
था।
रोहित
शर्मा
ने
मैच
के
बाद
प्रेजेंटेशन
सेरेमनी
में
कहा
कि,
‘लड़के
में
आत्मविश्वास
है,
और
वह
दूसरों
पर
असर
डालता
है।
हर
खेल
वह
नए
सिरे
से
शुरू
करना
चाहता
है
और
पिछले
मैच
को
नहीं
देखता।
कभी-कभी
आप
वापस
बैठ
सकते
हैं
और
गर्व
महसूस
कर
सकते
हैं
लेकिन
उसके
साथ
ऐसा
नहीं
है।
दरअसल,
आईपीएल
के
57वें
मैच
में
मुंबई
एक
बड़ी
जीत
की
ओर
बढ़
रही
थी,
लेकिन
राशिद
खान
ने
महज
32
गेंदों
में
नाबाद
79
रन
बनाकर
गुजरात
की
हार
के
अंतर
को
कम
कर
दिया।
English summary
suryakumar yadav shares sweet story about wife devisha mumbai indians ipl 2023
Source link