संगम सेवालय ने दो निर्धन कन्याओं के हाथ किए पीले, स्वर्ण आभूषण सहित गृहस्थी का सामान किया भेंट

संस्था ने निभाया माता-पिता का फर्ज, वर-वधु को दिया आशीर्वाद

छतरपुर। शहर के किशोर सागर तालाब रोड स्थित ऑडिटोरियम में समाजसेवी संस्था संगम सेवालय द्वारा दो निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। समारोह में पारंपरिक तरीके से वर-वधुओं ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया। इसके बाद मंच पर उपस्थित अतिथियों ने मंगलमय जीवन के लिए आशीर्वाद दिया। इसके बाद दोनों जोड़ों ने विधि-विधान सहित फेरे लिए। संस्था के सभी सदस्यों ने परिवार की भूमिका निभाते हुए दोनों वर-वधुओं को सोने एवं चांदी के आभूषण, कपड़े, बर्तन सहित गृहस्थी का संपूर्ण सामान भेंट किया। अंत में दोनों बेटियों को नम आंखों से विदाई दी। इस समारोह में मौजूद अतिथियों ने संस्था संगम सेवालय एवं संचालक विपिन अवस्थी की सराहना करते हए कहा कि हमनें कई तरह के विवाह आयोजन देखे हैं लेकिन इतना व्यवस्थित कार्यक्रम पहले कभी देखने को नहीं मिला। इस बेहतरीन विवाह कार्यक्रम में संस्था के सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीआईजी ललित शाक्यवार, नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया, एडीशनल एसपी विक्रम सिंह, महिला एवं बाल विकास अधिकारी राजीव सिंह, एडीपीओ केके गौतम, मनीष दोसाज,एमपीईबी सुपरीटेंडेट श्रीराम पांडेय, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह, श्रीकृष्णा विश्वविद्यालय कुल सचिव बृजेंद्र सिंह गौतम, पूर्व कमिश्नर गोविंग गुप्ता, भाजपा नेता गिरिजा पाटकर, विपिन अवस्थी, अंजू अवस्थी, अंजना साहू,देवकी नंदन साहू, दिल्लाराम अहिरवार, नीरज दीक्षित, शंकर सोनी, आनंद अग्रवाल, प्रकाशचद जैन, डॉ. दीप्ती स्वतंत्र शर्मा, नीतू सिंह,संगीता चौरसिया, संगीता अवस्थी, नीलम पांडे,अनिल अग्रवाल,लालचंद ललवानी मंजू तिवारी, ऊषा रूसिया, ऊषा खऱे, प्रमोद खरे, हरसू सिंधी, उमेश रूसिया, डॉ. विवेक रूसिया, रफत खान, जय कुमार गुप्ता, आनंद कुमार शर्मा, सौरभ चौरसिया,पूर्णदत्त चतुर्वेदी, देवेंद्र सेन, प्रमोद रैकवार, जीतेंद्र शर्मा, गौतम विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
वर-वधु को यह सामान किया भेंट
सोने की नाक-कान की बाली, चांदी की पायल-बिछिया, बेड, कूलर, टीव्ही, अलमारी, मिक्सी, कुकर, कपड़े, साड़ी, श्रृंगार सामग्री सहित एक परिवार के लिए संपूर्ण गृहस्थी के 35 नग सामान भेंट किया गया। इसके अलावा अतिथि ने भी वर-वधु को उपहार भेंट किए।