मध्यप्रदेश

Patwari of the district on indefinite Kalamband strike | 400 पटवारी जिला मुख्यालय पर दे रहे धरना

देवास20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मप्र पटवारी संघ के आव्हान पर जिले के पटवारी 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर चले रहे हैं। जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र चौबे ने बताया कि एबी रोड स्थित मंडूक पुष्कर धरना स्थल पर पटवारी शुक्रवार से धरने पर बैठ गए हैं। पटवारियों की हड़ताल से राजस्व विभाग का काम प्रभावित हो रहा है। वहीं ग्रामीण भी तहसील कार्यालय में भटकते नजर आ रहे हैं।

पटवारी ग्रेड-पे और प्रमोशन की कर रहे मांग

आंदोलित पटवारियों का कहना है कि वे करीब 25 साल से ग्रेड-पे और प्रमोशन की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सरकार ने ध्यान तक नहीं दिया। ग्रेड पे वेतनमान, समयमान वेतनमान, पदोन्नति, भत्तों में बढ़ोतरी और तकनीकी संसाधनों में कमी सहित अन्य मांग की जा रही हैं। अब तक सरकार ने ध्यान तक नहीं दिया। जिसके कारण मप्र पटवारी संघ के आव्हान पर प्रदेशव्यापी चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। 28 अगस्त से अनिश्चिकालीन कलमबंद हड़ताल की जा रही है। प्रदेश के साथ जिले के 400 पटवारी हड़ताल पर है।

जिलाध्यक्ष चौबे ने बताया कि जब तक शासन की ओर से उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान धरना स्थल पर बड़ी संख्या में पटवारी उपस्थित थे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!