देश/विदेश

MP News: मैंने तुम्हारी बहू को मार दिया है, ढूंढ सको तो ढूंढ लो…! 24 घंटे बाद घर में ही पलंग पेटी के अंदर मिली लाश, बेटे ने खोला राज

रिपोर्ट – अजय कुमार पटवा

उज्जैन. ‘मैंने आपकी बहू को मार दिया है, ढूंढ सकते हो तो ढूंढ लो…!’ बेटे ने अपने पिता से जब यह बात कही, तो एक पल के लिए बूढ़े बाप के पैरों तले की जमीन खिसक गई. उसकी बहू का हत्यारा, उसका बेटा है, यह सोचकर बुजुर्ग की रूह कांप उठी. कुछ देर बाद उसे ख्याल आया कि सुबह से ही घर में बहू कहीं दिखाई नहीं दे रही है. घर में किसी अनहोनी की आशंका से बुजुर्ग पिता भीतर तक सिहर गए. घरवाले भी हैरान कर देने वाली नजर से इस वाकये को देख रहे थे. कुछ पल बाद जब सब चैतन्य हुए, तो बहू की तलाश शुरू हुई. मगर वह कहीं नहीं दिखी. काफी खोजबीन के बाद जो हकीकत सामने आई, वह दिल दहला देने वाली थी. पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसकी लाश पलंग पेटी में छुपा दी थी. इसके बाद उस सनकी ने अपने पिता को बाकायदा इत्तला की कि ‘मैंने आपकी बहू को मार दिया है, आप लोग उसकी लाश ढूंढ सको तो ढूंढ लो…!’

पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद की यह नृशंस वारदात मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन जिले की है. यहां के नरवाल थाना इलाके के पालखंदा इलाके में महिला की लाश पलंग पेटी में मिली. यह क्षेत्र उज्जैन जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर है. महिला की हत्या का आरोप उसके पति विजय परमार के ऊपर लगा है, जो पेशे से दर्जी का काम करता है. महिला का नाम दीपा था. पुलिस के मुताबिक दीपा और विजय के बीच पिछले 7 साल से विवाद चल रहा था. पिछले ही साल दोनों के बीच राजीनामा भी करा दिया गया था. महिला के दो बच्चे हैं, 17 साल का बेटा जो मां के साथ ही रहता है और 21 साल की बेटी जो देवास में अपने मामा के साथ रहती है.

आपके शहर से (उज्जैन)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

बेटे ने खोल दी पिता के करतूत की पोल
पालखंदा इलाके में सनसनीखेज हत्याकांड की जांच करने आई पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. उसकी इस करतूत की पोल-पट्टी बेटे ने खोल दी. नाबालिग बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने रात में ही दादा से कहा था कि उसने बहू को मार दिया है. इसके बाद घरवालों ने महिला को ढूंढना शुरू किया, लेकिन वह कहीं नहीं दिखी. काफी देर तक ढूंढने के बाद पलंग पेटी के अंदर से महिला की लाश बरामद हुई. इसके बाद घरवालों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- इंदौर से 17 मई से चलेगी वैष्णो देवी स्पेशल ट्रेन, जारी हुआ शेड्यूल, पढ़ें पूरी जानकारी

दीपा के भाई ने कहा- दो महिलाओं से थे अवैध संबंध
मृत महिला दीपा के भाई हेमंत चौहान ने भी विजय परमार पर आरोप लगाए हैं. हेमंत ने पुलिस को बताया कि विजय परमार के दो महिलाओं से अवैध संबंध थे. दो दिन पहले पति पत्नी में विवाद हुआ था. विजय ने हेमंत को फोन कर कहा था कि अपनी बहन को ले जाओ. इसके बाद शुक्रवार की सुबह पुलिस ने दीपा की हत्या की सूचना दी. पुलिस ने बताया कि महिला की धारधार हथियारों से हत्या की गई. महिला के भाई हेमन्त ने सास सावित्री, ससुर अंतर सिंह और पति विजय परमार पर हत्या का आरोप लगाया है. जांच अधिकारी  एसआई सुरेंद्र चंद देवड़ा का कहना है कि मामला संदिग्ध है, जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कह पाएंगे.

Tags: Brutal crime, Murder, Ujjain news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!