दिव्यांगों को मिले 5 हजार रूपए महीना पेंशन, सरकार ने बात नहीं मानी तो चुनाव में होगा नुकसान

छतरपुर। शुक्रवार को छतरपुर में दिव्यांगों के संगठनों के द्वारा एक व्यापक प्रदर्शन करते हुए सरकार से अपनी पेंशन को बढ़ाने की मांग की है। दिव्यांगों ने नगर के पन्ना नाका अम्बेडकर तिराहे से एक रैली की शुरूआत की। हाथों में तख्तियां लेकर उक्त सभी दिव्यांग पैदल मार्च एवं ट्राई साईकिल पर चलते हुए मेला ग्राउण्ड पहुंचे। यहां दिव्यांगों के द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया। तदोपरांत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगें रखी गईं।हाथों में तिरंगा झण्डा लिए और नारेबाजी करते हुए दिव्यांगों की इस रैली में शामिल संगठन के प्रमुख पदाधिकारी मुकेश पटेल ने कहा कि दिव्यांगों को भारत में मप्र के अंदर सबसे कम 600 रूपए प्रतिमाह की पेंशन मिलती है। महंगाई के इस युग में इतनी कम पेंशन से गुजारा संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द हमारी पेंशन को बढ़ाकर 5 हजार रूपए करे। इतना ही नहीं दिव्यांगों के लिए रिक्त पड़े सभी सरकारी पदों को अतिशीघ्र भरा जाए। यदि सरकार ने हमारी अनदेखी की तो चुनाव के समय हम और हमारे परिवार व्यापक विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार का नुकसान करेंगे।