Collector and SP inspected the RTO check point | ड्राइवरों से की चर्चा: कलेक्टर और एसपी ने किया आरटीओ चेक पॉइंट का निरीक्षण – Mauganj News

प्रदेश सरकार के अंतरराज्यीय आरटीओ बैरियर बंद करने के बाद आरटीओ चेक पॉइंट बॉर्डर पर ट्रैकों की स्थिति जानने के लिए मऊगंज जिले के कलेक्टर और एसपी निरीक्षण करने पहुंचे।
.
इस दौर आरटीओ विभाग के तैनात कर्मचारियों से जानकारियां ली गई। उन्हें निर्देशित किया गया कि कार्यालय और कार्यालय से संबंधित संसाधनों की समुचित व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। बिल्डिंग में आधुनिक उपकरण कैमरे जैसे सभी संसाधनों की सुनिश्चित व्यवस्था बनाएं। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से चारों तरफ कैमरे संचालित करे।
एसपी बीरेंद्र जैन ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी जगह पर कैमरे लगाए जाएं। वहीं कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कई ट्रक ड्राइवरों से रूबरू हो कर उनकी स्थितियाें के बारे में जानकारियां लीं।
दर्जनों ट्रक ड्राइवरों ने सरकार का धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आरटीओ चेक पोस्ट बंद देने से अब समय पैसे और डीजल के अतिरिक्त खर्च से मुक्ति मिली है। समय पर वस्तुएं गोदाम या संबंधित स्थान तक पहुंचाई जा रही हैं।
ट्रक ड्राइवर को कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि अब कहीं भी वाहनों की सरलता पूर्वक चेकिंग की जाएगी। नियम पूर्वक जांच उपरांत ही चलान काटे जाएंगे, चेक पॉइंट में आरटीओ और होमगार्ड के जवान कार्यरत रहेंगे।

कैसे होगी ट्रकों की जांच
बॉर्डर का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बताया गया कि अब सिर्फ चेक पोस्ट की जगह चेक पॉइंट होंगे, जिससे कहीं भी हाईवे में जांच की जा सकती है। आरटीओ के कर्मचारी और होमगार्ड के जवान सुनिश्चित करेंगे कि ट्रैकों की जांच कहां की जाएगी। आधुनिक तरीके से तत्काल जांच कर नियम संगत तरीके से उन्हें निर्देशित कर छोड़ा जाएगा।
Source link