स्पोर्ट्स/फिल्मी

RR vs PBKS: प्रभसिमरन सिंह के रूप में में उभरी एक और प्रतिभा, धवन को बैकसीट पर बैठाकर 28 गेंदों पर जड़ी फिफ्टी | IPL 2023 RR vs PBKS Match In Hindi: Prabhsimran Singh emerges as special talent, scores 1st fifty

RR vs PBKS in Hindi: प्रभसिमरन सिंह का आईपीएल करियर अभी शुरू ही हो रहा है लेकिन उनका टी20 रिकॉर्ड शानदार है। साई सुदर्शन के बाद एक और बल्लेबाज खास प्रतिभा के तौर पर उभर रहा है।

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
Prabhsimran Singh

आईपीएल
2023
के
मैच
नंबर
8
में
आज
राजस्थान
रॉयल्स
और
पंजाब
किंग्स
(RR
vs
PBKS)
के
बीच
मैच
में
पंजाब
के
ओपनर
प्रभसिमरन
सिंह
(Prabhsimran
Singh)
की
बल्लेबाजी
के
जलवे
देखने
के
लिए
मिले
हैं
जिन्होंने
कप्तान
शिखर
धवन
के
साथ
ओपनिंग
में
आकर
अपने
आईपीएल
करियर
का
पहला
पचासा
जड़
दिया।

प्रभसिमरन
ने
धुआंधर
आगाज
किया
और
देखते
ही
देखते
पंजाब
किंग्स
ने
पॉवरप्ले
में
बिना
किसी
विकेट
के
63
रन
बना
डाले।
इस
दौरान
प्रभसिमरन
ने
24
गेंदों
पर
46
रनों
का
योगदान
दिया
था।
पंजाब
किंग्स
के
लिए
सोने
पर
सुहागा
ये
है
कि
सिंह
विकेटकीपर
भी
हैं।
यानी
एक
ऑलराउंडर
की
भूमिका
निभा
सकते
हैं।
इस
मैच
के
कीपर
जितेश
शर्मा
हैं।


प्रभसिमरन
को
भाग्य
का
साथ
भी
मिला-

कहते
हैं
जोखिम
लेकर
ही
पता
चलता
है
वक्त
सही
चल
रहा
है
या
खराब।
यहां
प्रभसिमरन
को
भाग्य
का
साथ
भी
मिला
जब
मैच
के
छठे
ओवर
के
दौरान
देवदत्त
पडिक्कल
ने
उनका
कैच
छोड़
दिया।
उस
समय
ये
बल्लेबाज
44
रनों
के
स्कोर
पर
था।

इसके
बाद
उन्होंने
28
गेंदों
पर
पहला
आईपीएल
शतक
लगाकर
पंजाब
किंग्स
की
गाड़ी
को
आगे
बढ़ाया।
उनकी
पारी
की
खासियत
ये
थी
कि
शिखर
धवन
बैकसीट
पर
थे।
उन्होंने
जिस
तरह
से
9वें
ओवर
की
पहली
गेंद
पर
बोल्ट
स्ट्रेट
पर
सीधा
छक्का
लगाया
उसने
जाहिर
कर
दिया
कि
पिच
भी
रन
उगल
रही
है
और
बल्ला
तो
आग
उगल
रहा
है।


ये
खबर
भी
पढ़ें-

RR
vs
PBKS
Toss
and
Playing
11:
राजस्थान
रॉयल्स
ने
टॉस
जीतकर
लिया
बॉलिंग
का
फैसला,
कैसी
है
प्लेइंग
11


साई
सुदर्शन
की
तरह
ये
बल्लेबाज
भी
देखने
लायक
है-

इससे
पहले
पंजाब
किंग्स
ने
जो
पहला
मैच
जीता
था
उसमें
भी
सिंह
की
बैटिंग
के
जलवे
देखने
के
लिए
मिले
थे।
तब
उन्होंने
12
गेंदों
पर
23
रनों
की
पारी
खेली
थी।
कुल
मिलाकर
आईपीएल
में
एक
और
युवा
प्रतिभा
निखरने
के
लिए
बेकरार
है
और
जीटी
के
साई
सुदर्शन
की
तरह
ये
बल्लेबाज
भी
देखने
लायक
लग
रहा
है।


पारी
का
अंत
भी
गजब
कैच
के
साथ
हुआ-

सिंह
का
पारी
का
अंत
जोस
बटलर
के
अद्भुत
कैच
ने
किया
जिन्होंने
होल्डर
की
गेंद
पर
दौड़ते
हुए
ये
कैच
लपका।
सिंह
ने
34
गेंदों
पर
60
रनों
की
पारी
खेली।


प्रभसिमरन
पंजाब
का
रिकॉर्ड-

प्रभसिमरन
पंजाब
के
22
साल
के
उभरते
हुए
बल्लेबाज
हैं
जो
इंडिया
अंडर19,
इंडिया
अंडर23
और
पंजाब
की
टीम
से
भी
खेल
चुके
हैं।
वे
पंजाब
की
टीम
के
रणजी
ट्रॉफी
खिलाड़ी
अनमोलप्रीत
सिंह
के
कजिन
भी
हैं।
उन्होंने
अपने
फर्स्ट
क्लास
मैच
में
लगभग
50
की
औसत
से
11
मैचों
में
रन
बनाए
हैं।
लिस्ट

में
उन्होंने
24
मैच
खेले
हैं
जहां
90
के
स्ट्राइक
रेट
से
664
रन
बनाए
हैं।
साथ
ही
42
टी20
में
39
के
औसत
और
139
के
बढ़िया
स्ट्राइक
रेट
से
बैटिंग
की
है।

Recommended
Video

MS
Dhoni
का
कमाई
में
भी
जलवा,
2022
में
Jharkhand
राज्य
में
दिया
सबसे
ज्यादा
Tax|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

IPL 2023 RR vs PBKS Match In Hindi: Prabhsimran Singh emerges as special talent, scores 1st fifty


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!