Cyclone Mocha: चक्रवात मोचा हुआ खतरनाक, 3 दिन का रेड अलर्ट, भारी बारिश की आशंका

नई दिल्ली. मौसम भाग के अनुसार चक्रवात मोचा तेजी से बढ़ते हुए शुक्रवार को खतरनाक तूफान में बदल सकता है और इससे 135 किमी प्रति घंटे रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है. ऐसे में मौसम विभाग ने 3 दिनों का रेड अलर्ट जारी किया है. त्रिपुरा, मिजोरम, नागालैंड, असम और मणिपुर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं राज्य सरकारों ने सभी संबंधित अधिकारियों से जान-माल के नुकसान को रोकने के लिए सभी एहतियाती उपाय करने को कहा है.
यह बांग्लादेश- म्यांमार तट की ओर बढ़ेगा. पश्चिम बंगाल सरकार ने ऐहतियाती कदम उठाते हुए निचले और तटीय इलाकों को खाली कराते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा है. पूर्व मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना जिला, सुंदरवन आदि के इलाकों में राहत सामग्री भेजी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bay of Bengal Cyclone, Cyclone
FIRST PUBLISHED : May 12, 2023, 20:30 IST
Source link